यशवंत गंजीर- कुरुद। चुनाव प्रचार के अंतिम दिन भाजपा के साथ कांग्रेस ने भी कुरुद नगर में चंडी मंदिर के सामने आम सभा का आयोजन किया था। जहां कांग्रेस नेता लेखराम साहू जैसे ही भाषण देने खड़े हुए निर्वाचन आयोग के अधिकारियों ने नियमो का हवाला देकर लाउडस्पीकर बंद करा दिया और सभा समाप्त करने का आदेश दिया। इससे कांग्रेस की सभा मे खलल पैदा हो गई।
रविवार शाम को शाम पौने पांच बजे चंडी मंदिर के सामने कांग्रेस ने अध्यक्ष पद के प्रत्याशी तपन चंद्राकर समेत सभी 15 पार्षदों के समर्थन में चुनावी आम सभा का आयोजन किया था। जिसमे प्रथम वक्ता के रूप में कांग्रेस नेता प्रभातराव मेघा वाले ने तपन के कार्यो की तारीफ कर उसे हर गरीब, मजदूर व युवाओं के सुख दुःख में खड़े होने वाले सच्चे सेवक बता। उन्होंने कहा कि विकास तो होता रहेगा लेकिन यहां गरीब, मजदूर का आंसू कौन पोछेगा। हमे ऐसे प्रत्याशी को जिताना है जिसका हाथ पकड़कर आप हम अपना कार्य करा सके जिसके लिए तपन ही उपयुक्त है। नशा, गांजा, गोली के अवैध कारोबार में कांग्रेस की संलिप्तता को सिरे से खारिज कर इसे भाजपा का भ्रामक आरोप बताया।
पूर्व विधायक के सम्बोधन के समय माइक कराया बंद
इसके बाद अगले वक्ता के रूप में जैसे ही पूर्व विधायक लेखराम साहू ने माइक सम्हाला चुनाव आयोग के अधिकारी मौके पर पहुंचकर माइक बंद करा दी जिससे कांग्रेस की सभा मे खलल पैदा हो गई। वहीं तपन को सुनने के लिए बड़ी संख्या में मौजूद नगरवासियों में सत्ता शासन के खिलाफ आक्रोश देखने को मिला। कुछ लोगो ने तो इसे भाजपा का षड्यंत्र तक बता तपन के जीत लिए नारेबाजी करने लगे।
आयोग ने कहा, समय सीमा लांघकर कर रहे थे सभा
कांग्रेस की सभा को बंद कराने मौके पर पहुंचे निर्वाचन आयोग के अधिकारी दुर्गेश सिंह एवं स्थानीय कर्मचारियों, थाना प्रभारी अरुण साहू ने बताया कि कांग्रेस ने आम सभा करने के लिए चंडी मंदिर के पास दोपहर 1 से शाम 5 बजे तक का समय लिया था। लेकिन ये लोग निर्धारित समय के बाद भी भाषणबाज़ी कर रहे थे। जिसे समय पूर्व समाप्त करने की समझाइश भी दिया गया लेकिन वे नही माने और भाषण दे ही रहे थे। अतएव हमने चुनाव आयोग के निर्देशों का पालन करते हुए उनकी माइक बंद कराकर उनकी सभा भी समाप्त करा नियमो का उल्लंघन करने के खिकाफ आगे की कार्रवाई करेंगे। वहीं मंच पर उपस्थित कांग्रेसी नेताओं ने आयोग के नियमो का सम्मान व पालन करने की बात कहकर अपनी सभा समाप्त की। तपन ने हाथ जोड़कर आशीर्वाद मांगा तो कार्यकर्ताओं ने उसे कंधों में उठाकर उनके लिए नारेबाजी करने लगे।