Logo
छत्तीसगढ़ लोक सेवा आयोग (CGPSC) ने  प्रीलिम्स एग्जाम 2024 का परिणाम जारी कर दिया है। अभ्यर्थी आयोग की आधिकारिक वेबसाइट में जाकर रिजल्ट देख सकते हैं।

रायपुर। छत्तीसगढ़ लोक सेवा आयोग (CGPSC) ने प्रीलिम्स 2024 का रिजल्ट जारी कर दिया है। जारी परिणाम के अनुसार,  मुख्य परीक्षा के लिए कुल 3 हजार 737 अभ्यर्थी चयनित हुए हैं। प्रीलिम्स परीक्षा 9 फरवरी 2025 को दो पालियों में आयोजित की गई थी। इस साल CGPSC के माध्यम से डिप्टी कलेक्टर, डीएसपी, आबकारी सब इंस्पेक्टर समेत 17 सेवाओं के 246 पदों पर भर्ती की जाएगी। 

प्रीलिम्स में सफल हुए अभ्यर्थी अपना रिजल्ट आयोग की आधिकारिक वेबसाइट psc.cg.gov.in पर देख सकते हैं। सफल होने वाले अभ्यर्थी अब मुख्य परीक्षा में शामिल होंगे, जिसके लिए तिथि भी निर्धारित कर दी गई है। जिसके अनुसार, 26, 27, 28 और 29 जून 2025 को मुख्य परीक्षा होगी। वहीं मुख्य परीक्षा के लिए चयनित उम्मीदवारों को मेंस परीक्षा के लिए अलग से आवेदन करना होगा। इसके लिए आयोग जल्द ही अधिसूचना जारी करेगी।

undefined
 

इन पदों पर होगी भर्ती 

भर्ती प्रक्रिया में 246 पदों में से सर्वाधिक 90 पद आबकारी सब इंस्पेक्टर के हैं। जबकि, डिप्टी कलेक्टर के 7 और डीएसपी के 21 पद शामिल हैं। पिछले साल डीएसपी का कोई पद नहीं निकाला गया था। वहीं इस बार आयोग ने  21 पदों पर भर्ती के लिए वैकेंसी निकाली है।

jindal steel jindal logo
5379487