रायपुर। महादेव सट्टा एप मामले में ईडी लगातार जांच कर रही है। इस दौरान खुलासा हुआ है कि, विधानसभा चुनाव के दौरान तत्कालीन मुख्यमंत्री भूपेश बघेल को महादेव सट्टा ऐप प्रमोटर्स की तरफ से 508 करोड़ रुपए दिए गए थे। ईडी की मानें तो असीम दास ने अपने बयान में कहा कि, महादेव ऑनलाइन बुक के एक प्रमोटर शुभम सोनी ने भूपेश बघेल को कैश पहुंचाने का काम सौंपा था।
ईडी ने जांच के आधार पर चार्जशीट जारी किया। इसमें पूर्व सीएम भूपेश बघेल समेत शुभम सोनी, अनिल अग्रवाल, रोहित गुलाटी, भीम सिंह और असीम दास का नाम शामिल हैं।
दास के मोबाइल से मिला था वाइस नोट
दास के मोबाइल से मिले एक वाइस मैसेज से दावा किया जा रहा है कि, असीम दास को 25 अक्टूबर, 2023 को शुभम सोनी ने दुबई बुलाया था। वहां पर उसे भूपेश बघेल तक रुपए पहुंचाने के लिए कैश दिया गया।
ईडी को बताया बीजेपी का षड्यंत्रकारी एजेंसी
इधर पूर्व सीएम भूपेश बघेल पर लगे आरोपों को लेकर कांग्रेस ने भाजपा पर तंज कसा है। कांग्रेस ने कहा कि, प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) बीजेपी का एक षड्यंत्रकारी एजेंसी है। कांग्रेस ने कहा हम इसका मुकाबला राजनीतिक ढंग से करेंगे।
भूपेश बघेल के खिलाफ रची गई साजिश
कांग्रेस संचार विभाग के प्रमुख सुशील आनंद शुक्ला ने कहा कि, ED जांच एजेंसी नहीं बीजेपी की षड्यंत्रकारी एजेंसी है। उन्होंने कहा कि, असीम दास के आरोपों के बाद पूर्व CM भूपेश बघेल के खिलाफ प्रेसनोट जारी किया गया था। फिर असीम दास ने कोर्ट में अपने बयान में इसका खंडन भी किया है।
असीम दास का बयान झूठलाने की कोशिश में जुटी ED - आनंद शुक्ला
सुशील आनंद शुक्ला ने कहा कि, असीम दास का बयान झूठलाने के लिए ED जेल अंदर जाकर उसका बयान ले रही है। ऐसे में थर्ड डिग्री वाले बयान या फिर कोर्ट में दिया गया बयान किसे सच मानना चाहिए। इससे ही साबित हो जाता है कि ये सब ईडी का षड़यंत्र है। उन्होंने दावे का साथ कहा कि, इसका सामना किया जाएगा। भूपेश बघेल निर्दोष साबित होंगे और बीजेपी की साजिश का पर्दाफाश होगा।