रायपुर। सभी अखबारों में आज ‘मैं हूं बदलता बस्तर’ का एक विज्ञापन छपा है, जिसमें एक क्यूआर कोड भी दिया गया है। क्यूआर कोड को स्कैन करने के साथ ही बदलते बस्तर का एक वीडियो डिस्पले हो रहा है जिसमें बदलते बस्तर को देखा जा सकता है।
रायपुर। स्कैन करते ही दिखने लगती है बदलते बस्तर की तस्वीर #raipur #bastar #chhattisgarh pic.twitter.com/GRHyEpzrof
— Haribhoomi (@Haribhoomi95271) December 15, 2024
दरअसल, यह विज्ञापन जनसम्पर्क विभाग ने जारी किया है जो सोशल मीडिया में तेजी से वायरल हो रहा है। यह अभिनव प्रयोग जनसम्पर्क विभाग का है, जिसमें फिक्स्ड विज्ञापन प्रदर्शित करने के साथ ही वीडियो भी डिस्प्ले हो रहा है। पिछले एक साल में राज्य सरकार ने नक्सल मोर्चे पर बड़ी कामयाबी हासिल की है। कभी नक्सलियों का गढ़ रहे अधिकांश हिस्सों को नक्सल मुक्त कराने के साथ ही वहां विकास के काम शुरू किए गए हैं। ‘बदलते बस्तर की तस्वीर’ वीडियो क्लीप में यही सब दिखाया गया है।