Logo
मैनपाट में टारइगर प्वाइंट के पास भीषण आग लग गई। इस आग की चपेट में आकर दर्जनभर दुकानें खाक हो गईं। वहीं आस पास के जंगल भी झलस गए हैं।

संतोष कश्यप- अंबिकापुर। छत्तीसगढ़ का शिमला कहलाने वाले पर्यटक स्थल मैनपाट में बड़ी आगजनी हुई है। इस आगजनी में दर्जनभर से ज्यादा छोटी दुकाने जलकर खाक हो गई हैं।

मिली जानकारी के मुताबिक, मैनपाट के टाइगर प्वाइंट पर्यटन स्थल के पास बनी छोटी-छोटी दुकाने इस आगजनी की चपेट में आकर खाक हो गईं। किन्हीं असामाजिक तत्वों द्वारा आग लगाए जाने की आशंका जताई जा रही है। इस आगजनी से लाखों रूपये के नुकसान का अनुमासन है। आग इतनी तेजी से फैली कि, आस पास के जंगलों तक पहुंच गई। सुचना मिलते ही बड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया जा सका। 

.

jindal steel jindal logo
5379487