Logo
एसीबी ने बीएमओ डॉक्टर वेणुगोपाल राव और रायपुर जिले में कार्यालय सहायक अधीक्षक सूरज कुमार नाग को रिश्वत लेते रंगे हाथ पकड़ा। दोनों को गिरफ्तार कर लिया है। 

पंकज भदौरिया - दंतेवाड़ा। छत्तीसगढ़ के दंतेवाड़ा जिले में एंटी करप्शन ब्यूरो ने बीएमओ डॉक्टर वेणुगोपाल राव को रंगे हाथ पकड़ा। डॉक्टर ने कर्मचारी से 15 हजार रुपये रिश्वत की मांग की थी। शिकायत के बाद एसीबी ने कार्रवाई की। वहीं रायपुर में स्टाफ नर्स नेमिका तिवारी की शिकायत के बाद कार्यालय सहायक अधीक्षक सूरज कुमार नाग को भी एसीबी ने रिश्वत के मामले में गिरफ्तार कर लिया है। 

मिली जानकारी के अनुसार, दंतेवाड़ा जिले में दो वाहन किराये पर चलवाई जा रही थी। इनके बीलों का भुगतान जनवरी माह से कार्यालय में लंबित था। बिलों के भुगतान के लिए बीएमओ डॉक्टर वेणुगोपाल राव ने प्रार्थी सुनील कुमार नाग से 15 हजार रुपयों की मांग की थी। सुनील रिश्वत नहीं देना चाहता था। इसलिए उसने मामले की शिकायत एसीबी कार्यालय जगदलपुर में की। इसके बाद एसीबी की टीम ने बीएमओ डॉक्टर वेणुगोपाल राव को रंगे हाथों पकड़ा और गिरफ्तार कर लिया। 

arrested
गिरफ्तार आरोपी 

रायपुर में भी रिश्वत के मामले में कार्यालय सहायक अधीक्षक गिरफ्तार

वहीं रायपुर में स्टाफ नर्स नेमिका तिवारी, सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र राजिम, गरियाबंद ने भी एंटी करप्शन ब्योरो रायपुर कार्यालय में शिकायत दर्ज कराई। नेमिका ने बताया कि, उसने अध्ययन अवकाश स्वीकृति के लिए जिला स्वास्थ्य कार्यालय में आवेदन प्रस्तुत किया था। जो कि, संयुक्त संचालक (नर्सिंग), संचलनालय स्वास्थ्य सेवाएं सेक्टर 19 नवा रायपुर कार्यलय में लंबित था। फाईल को अगली प्रक्रिया के लिए आगे बढ़ाने के लिए कार्यालय सहायक अधीक्षक सूरज कुमार नाग ने 20 हजार रुपये की मांग की। इस पर नर्स नेमिका ने एसीबी कार्यालय में शिकायत दर्ज कराई। इसके बाद एसीबी ने आरोपी कार्यालय सहायक अधीक्षक सूरज कुमार नाग को रंगे हाथों पकड़ा और गिरफ्तार कर लिया।  

5379487