Logo
CG News: अंबागढ़ चौकी, मोहला, मानपुर विकासखंड के 100 से ज्यादा गांव टापू में तब्दील हो गए हैं। पिछले 15 से 20 दिनों से आवागमन ठप पड़ा हुआ है। जिससे लोगों को काफी दिक्कतों का सामना पड़ रहा है। 

एनिश पुरी गोस्वामी- मोहला। छत्तीसगढ़ के अंबागढ़ चौकी, मोहला, मानपुर विकासखंड के 100 से ऊपर गांव टापू में तब्दील हो गए हैं। पिछले 15 से 20 दिनों से आवागमन ठप पड़ा हुआ है। जिससे लोगों को काफी दिक्कतों का सामना पड़ रहा है। 

उल्लेखनीय है कि, बारिश में सर्वप्रथम चिल्हाटी से पाटन होते हुए महाराष्ट्र को जोड़ने वाली हाइवे चिल्हाटी के आगे मरारटोला गांव के समीप डायवर्टेड पुल और सड़क के बह जाने के बाद लगभग इस एरिया के 25 से 30 गांव  अंबागढ़ चौकी विकासखंड के चिल्हाटी मुख्यालय से कटा गया है। इसी तरह सैकड़ों करोड़ों की लागत से दल्ली राजहरा चौक से महाराष्ट्र के गढ़चिरौली सीमा तक निर्माणाधीन नेशनल हाईवे 930 के मानपुर दल्ली राजहरा के बीच कोतरी नदी, मानपुर कोहका के बीच कोरकोट्टी और कोहका कोरकोटृटी के बीच तीन-तीन जगहो पर डायवर्सन पुल के बह जाने से मानपुर विकासखंड के औधी तहसील, खडगांव तहसील भरीटोला, कोहका मुख्यालय की पुरी आबादी मानपुर मुख्यालय से कट गया है। साथ ही मानपुर से छत्तीसगढ़ समेत चार राज्यों को जोड़ने वाली यातायात पूर्ण रूप से बंद पड़ा हुआ है।

5379487