एनिश पुरी गोस्वामी–मोहला। नक्सलियों के शहीदी सप्ताह को विफल करने के लिए सुरक्षाबलों ने कमर कस ली है। मोहला-मानपुर अंबागढ़ चौकी जिले में पुलिस अधीक्षक वायपी सिंह के निर्देश में सभी थाना और एसडीपी कार्यालय में ग्राम पटेल, सरपंच, कोटवारों की बैठक लेकर उन्हें नक्सल गतिविधियों से दूर रहने के निर्देश दिए हैं।
उल्लेखनीय है कि, एसपी यशपाल सिंह के निर्देश में एएसपी मयंक गुर्जर, एएसपी पीताम्बर पटेल, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक ऑप्स डी.सी पटेल के मार्गदर्शन में मानपुर एसडीओपी मयंक तिवारी, अंबागढ़ चौकी एसडीओपी अर्जुन कुर्रे और सभी थाना प्रभारियों ने थाना क्षेत्र के सभी ग्राम प्रमुख, पटेल, कोटवारों और सरपंचों की बैठक लेकर नक्सलियों के शहीद सप्ताह को विफल करने और नक्सलियों का समर्थन नहीं करने की हिदायत दी।
लगातार जारी है एंटीनक्सल ऑपरेशन
बता दें कि, नक्सली 28 जुलाई से 3 अगस्त तक शहीदी सप्ताह मनाने वाले हैं। इस दौरान ग्रामीणों और स्थानीय प्रशासन की ओर से नक्सलियों को कोई समर्थन न मिले इसके लिए पुलिस कोशिश कर रही है। जिला मोहला-मानपुर-अंबागढ़ चौकी पुलिस और आईटीबीपी लगातार इस क्षेत्र में एंटीनक्सल ऑपरेशन चला रही है।