Logo
केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह 14 दिसंबर को अपने तीन दिवसीय प्रवास पर छत्तीसगढ़ पहुंचेंगे। वे एक रात राजधानी रायपुर में बताएंगे, वहीं एक रात जगदलुपर में रुकेंगे। 

रायपुर। केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह तीन दिवसीय प्रवास पर 14 दिसंबर को छत्तीसगढ़ पहुंचेंगे। रात 11:10 बजे वे रायपुर एयरपोर्ट पहुंचेंगे। रायपुर एयरपोर्ट से सीधे मेफेयर रिसोर्ट रवाना हो जाएंगे। श्री शाह मेंफेयर में ही रात्रि विश्राम करेंगे।

15 दिसंबर को सुबह 11:00 बजे पुलिस ग्राउंड में राष्ट्रपति पुलिस कलर्स अवार्ड में शामिल होंगे। कार्यक्रम में पुलिस अधिकारियों को  सम्मानित करेंग। दोपहर पौने दो बजे रायपुर एयरपोर्ट से जगदलपुर के लिए उड़ान भरेंगे। दोपहर 2:50 बजे इंदिरा प्रियदर्शनी खेल मैदान में बस्तर ओलंपिक के समापन कार्यक्रम में  शामिल होंगे। खेल मैदान में ही सुरक्षाबलों के अधिकारियों और जवानों के साथ नक्सल अभियान की समीक्षा करेंगे। इसके बाद शाम सवा पांच बजे भाजपा कार्यकर्ताओं से मिलेंगे। इसके साथ ही री शाह का वहीं रात्रि विश्राम का कार्यक्रम है। 16 दिसंबर को अमर वाटिका में सुबह 10:30 से 11:15 बजे तक अमर शहीदों को श्रद्धांजलि एवं शहीद परिवार तथा वामपंथी उग्रवादी हिंसा में मृत व्यक्तियों के परिजनों से भेंट व चर्चा करेंगे। सुबह साढ़े ग्यारह बजे जगदलपुर से गुप्त स्थान के लिए रवाना होंगे। 

12:30 से 2 बजे तक चलेगी सीक्रेट मीटिंग

दोपहर 12:30 से 2:00 तक अमित शाह सीक्रेट मीटिंग में शामिल होंगे। फिर दोपहर 3:00 बजे जगदलपुर से रायपुर के लिए रवाना हो जाएंगे। शाम 4:00 बजे वापस रायपुर के मेफेयर रिजॉर्ट पहुंचेंगे और शाम 4:15 से 5:45 बजे तक सुरक्षा संबंधी समीक्षा बैठक में शामिल होंगे। इसके बाद शाम 6:00 बजे रायपुर एयरपोर्ट से दिल्ली के लिए रवाना हो जाएंगे।

5379487