एनिशपुरी गोस्वामी- मोहला। छत्तीसगढ़ मोहला में एक शिक्षक बिना सूचना के तीन दिन तक अनुपस्थित था। जिसके बाद BEO ने नोटिस जारी कर जवाब मांगा था। लेकिन नोटिस का जवाब देने के लिए शिक्षक शराब के नशे में विकासखंड शिक्षा अधिकारी कार्यालय मोहला पहुंचा। नशें मे गुरुजी  के इस आचरण को देख ब्लॉक एजुकेशन अधिकारी ने डॉक्टरी मुलायजा कराते हुए शिक्षक के विरुद्ध कड़ी कार्रवाई के लिए प्रस्ताव पारित किया है। 

विकासखंड शिक्षा अधिकारी कार्यालय मोहला से मिली जानकारी के अनुसार, शासकीय पूर्व माध्यमिक शाला कुम्हली में पदस्थ शिक्षक पूरन लाल कंवर  दिनांक 8, 11 और 13 फरवरी को बिना सूचना अनुपस्थित था। जिसके लिए विकासखंड शिक्षा अधिकारी मोहला ने उसे नोटिस जारी किया था. इस नोटिस का जवाब देने के लिए शिक्षक शराब के नशे में धुत होकर कार्यालय उपस्थित हुआ। शिक्षकीय गरिमा के प्रतिकूल व्यवहार करने वाले इस शिक्षक के ऊपर त्वरित कार्यवाही करते हुए विकासखंड शिक्षा अधिकारी राजेंद्र देवांगन ने उक्त शिक्षक की डॉक्टरी मुलायजा कराया जिसमें पाया गया कि शिक्षक नशे में धुत है।

112 के माध्यम से शिक्षक को भेजा अस्पताल 

नोटिस का जवाब देने नशे के हालात में कार्यालय पहुंचे। शिक्षक के खिलाफ एक्शन लेते हुए विकासखंड शिक्षा अधिकारी राजेंद्र देवांगन ने डायल 112 के माध्यम से अस्पताल पहुंचाते हुए डॉक्टरी जांच कराया गया। जिसमें पुष्टि हुई कि शिक्षक नशे की हालत में है।

शिक्षक के उपर होगी कठोर कार्रवाई-BEO 

इस पूरे मामले को लेकर मोहला विकासखंड शिक्षा अधिकारी राजेंद्र देवांगन ने कहा कि, शराबी शिक्षक के खिलाफ कार्रवाई के लिए उच्च स्तर पर विभागीय प्रतिवेदन प्रस्तुत किया गया है। जल्द ही उक्त शिक्षा के ऊपर कठोर कार्रवाई की जाएगी।  

कार्यालय ने जारी किया चेतावनी 

शराब के नशे में स्कूल पहुंचने वाले और कार्यालय के कार्य में दखलअंदाजी करने वाले कतिपय शिक्षकों के विरुद्ध कठोर कार्यवाई के लिए चेतावनी जारी की गई है. शिक्षा विभाग ने स्पष्ट निर्देश दिया है कि, शिक्षकों के किसी भी प्रकार कि लापरवाही क्षम्य नहीं होगी। विकासखंड शिक्षा अधिकारी मोहला के प्रतिवेदन के आधार पर पूर्व में भी कई शराबी शिक्षकों के ऊपर कठोर कार्रवाई हो चुकी है।