सैय्यद वाजिद- मुंगेली। नगरीय निकाय में चुनावी शंखनाद के साथ काफी माथापच्ची करने के बाद भाजपा ने नगर पालिका परिषद मुंगेली के लिये 22 वार्डो में पार्षद उम्मीदवारों की घोषणा कर दी है। वहीं कांग्रेस में मंथन का दौर अभी भी जारी है। नगर पालिका अध्यक्ष पद के लिए दोनो प्रमुख पार्टी के पास दावेदारों की लंबी फेहरिस्त है। बीजेपी ने शैलेष पाठक को अपना उम्मीदवार घोषित किया है। वहीं कांग्रेस से रोहित शुक्ला के नाम पर मुहर लगा सकती है। हालांकि पार्टी की घोषणा के बाद स्पष्ट हो ही जाएगा।
कांग्रेस पार्टी नगर पालिका परिषद मुंगेली के 22 वार्डो के पार्षद उम्मीदवारों के नाम किसी भी वक्त ऐलान कर सकती है। जिन नामों पर पार्टी ने मंथन किया है उसमें सम्भावित प्रत्याशी ये हो सकते हैं।
वार्ड क्रमांक 1 रामगोपाल तिवारी वार्ड से साधु ठाकुर
वार्ड क्रमांक 2 सरदार पटेल वार्ड से निधि पौराणिक
वार्ड क्रमांक 3 सुभाष वार्ड से प्रतीक तम्बोली, ऋजुराज सोनी
वार्ड क्रमांक 4 महामाई वार्ड से आनंद सोनी
वार्ड क्रमांक 5 शंकर वार्ड से दादू मल्लाह
वार्ड क्रमांक 6 परमहंस वार्ड से अस्मत एजाज खोखर
वार्ड क्रमांक 7 राजेंद्र वार्ड से प्रतिमा कोशले
वार्ड क्रमांक 8 शिवाजी वार्ड से सूरज यादव
वार्ड क्रमांक 9 गांधी वार्ड से विनय चोपड़ा
वार्ड क्रमांक 10 विवेकानंद वार्ड से श्रीमती कोमल संजय जायसवाल
वार्ड क्रमांक 11 जवाहर वार्ड से आयशा मकबूल खान
वार्ड क्रमांक 12 ठक्कर बापा वार्ड से संजय चंदेल
वार्ड क्रमांक 13 अम्बेडकर वार्ड से राखी तिवारी
वार्ड क्रमांक 14 कालीमाई वार्ड से श्रेया सोनी
वार्ड क्रमांक 15 मो बशीर खान वार्ड से नारद देवांगन
वार्ड क्रमांक 16 कबीर वार्ड से अजय साहू
वार्ड क्रमांक 17 तिलकवार्ड से सोनी आनन्द जांगड़े
वार्ड क्रमांक 18 हीरालाल वार्ड से राजकुमार उर्फ राजू साहू
वार्ड क्रमांक 19 एंड्रूज वार्ड से सोम वर्मा
वार्ड क्रमांक 20 महाराणा प्रताप वार्ड से कुलदीप पाटले
वार्ड क्रमांक 21 विनोबा भावे वार्ड से दिलीप सोनी
वार्ड क्रमांक 22 पंडित दीनदयाल वार्ड से गौरी सोनकर
ये वो नाम है जो कांग्रेस के नगरपालिका परिषद में पार्षद के प्रत्याशी हो सकते है जिनके नाम की घोषणा होना शेष है।