यशवंत गंजीर- कुरुद। छत्तीसगढ़ में नगरीय निकाय चुनाव अंतर्गत होने जा रहे नगर पंचायत कुरुद एवं भखारा (भठेली) के चुनाव में अध्यक्ष सहित विभिन्न वार्डों के पार्षद प्रत्याशियों के भाग्य का फैसला करने में इस बार नये मतदाताओं का अहम योगदान रहेगा। जो निर्भीक होकर एवं सही गलत का परख कर अपने मताधिकार का उपयोग करेंगे। यहां वे इस बार ऐसे अध्यक्ष व पार्षद चुनकर भेजने जा रहे हैं जो वादे नहीं बल्कि काम करके दिखाते हैं।

बता दें कि, मंगलवार 11 फरवरी को नगर की सरकार चुनने होने वाले मतदान के अंतर्गत नगर पंचायत कुरुद एवं भखारा में करीब 40 फीसदी युवा के साथ नया मतदाता है। युवाओं का रुझान जिस पार्टी की ओर होगा उसी पार्टी का अध्यक्ष ब पार्षद बनना तय है। जिसका फैसला कुरुद नगर के 11 हजार 255 मतदाता व भखारा (भठेली) के 6 हजार 444 मतदाता तय करेंगे। राजनीतिक जागरूकता के लिए जाना-जाने वाले कुरुद के मतदाताओं के साथ-साथ युवा मतदाताओं का कहना है कि बड़े बड़े वादे करने वाले को नहीं बल्कि वे काम करके दिखाने वाले को ही चुनेंगे। 

नितिन कोसरिया और पंकज साहू

पसंद की सरकार चुनने का हक

वार्ड 02 कुरुद से दुवा रिजवी ने कहा कि लोकतंत्र व्यवस्था में रहने वाले हर नागरिक को हमारे संविधान ने वोट के माध्यम से अपनी पसंद की सरकार चुनने का अधिकार दिया है। मैं अपना पहला वोट उस दल या प्रत्याशी को दुंगी जिसने मेरे शहर को संवारने में योगदान दिया हो।मैं अपना वोट उसी पार्टी को दूंगी जिसने मामुली से कुरुद को शहर बनाया है। 

विकास के नाम पर होगा मेरा वोट 

कुरुद कालेज की छात्रा संध्या साहू का कहना है कि, कुरुद में अनगिनत पीजी कोर्स, आईटीआई, कृषि महाविद्यालय की सुविधा उपलब्ध कराने वाले नेता का हाथ मजबूत करने के लिए मेरा पहला वोट जाएगा। एक अन्य छात्रा लक्ष्मी साहू का कहना है कि, बीस साल पहले यहाँ के लोगों को पढाई के लिए दूसरे शहर जाना पड़ता था। हमारी जनरेशन को अच्छी पढाई के लिए नवोदय, केवी, उन्नत स्कूल, कालेज अपने आस पास ही उपलब्ध है‌। यह करिश्मा कर दिखाने वाले नेता पर मुझे पूरा भरोसा है। मेरा वोट विकास के नाम पर ही जाएगा। 

लक्ष्मी साहू और इंद्राणी साहू

युवा वर्ग का भविष्य संवारने की कोशिश करने वाला हो नेतृत्व 

कम्प्यूटर की शिक्षा हासिल कर रहे नितिन कोसरिया का कहना है कि, युवा पीढ़ी को नशे के दलदल से बाहर निकालने के लिए जो लोग प्रयासरत हैं। मैं अपना पहला वोट उसे ही दूंगा। नगर सरकार में ऐसे लोग हों जो शांति सदभावना को बढ़ावा दे, महिलाओं की सुरक्षा और युवाओं को अच्छे भविष्य के राह में ले जाने वाला नेतृत्व ही मेरा पहले वोट का हकदार होगा। भखारा के पंकज साहू का कहना है कि योग्य उम्मीदवार को ही विजयी बनाएंगे। मूलभूत सुविधाओं को दिलवाने वाले को वोट दिया जाना चाहिए। निकाय चुनाव मोहल्ला स्तर पर होता है। लोगों की समस्याओं को समझने और हल करने में दिलचस्पी दिखाने वाले को वोट डालेंगे। भखारा के ही इंद्राणी साहू का कहना है कि यही वक्त है जब वार्ड वासी सही प्रत्याशी को चुन सकते हैं। अगर सही प्रत्याशी जीत कर आएगा तो अगले पांच साल वह मोहल्लों की समस्याओं को प्राथमिकता के आधार पर हल करवा पाएगा। सोच-समझ कर वोट करेंगें।