श्यामकिशोर शर्मा- राजिम। नवापारा नगर पालिका में बुधवार को नवनिर्वाचित पालिका अध्यक्ष और पार्षदों ने शपथ लिया। बुधवार की सुबह 10 बजे कांग्रेस के 9 पार्षद रामरतन निषाद, संध्या राव, तरूण कंसारी, हेमंत साहनी, टिकेश्वर गिलहरे, अर्जुन साहू, फागुराम देवांगन, दीपाली राजपूत एवं अजय साहू ने पालिका सभागार में शपथ ग्रहण किया। इन्हें नगर पालिका भवन में निर्वाचन अधिकारी रवि सिंग एवं सहायक निर्वाचन अधिकारी प्रदीप मिश्रा ने शपथ दिलाया गया। 

वहीं भाजपा के नवनिर्वाचित अध्यक्ष ओमकुमारी साहू और बीजेपी के 9 पार्षद रवि साहू, लोमेश्वरी साहू, सहदेव कंसारी, भारत सोनकर, जीना निषाद, नम्मू ठाकुर, निर्मला साहू, सचिन सचदेव, भूपेंद्र सोनी तथा 3 निर्दलीय पार्षद केकती सोनवानी, पूजा कंसारी और जग्गु यादव ने ऋषिदास वैष्णव भवन प्रांगण में शपथ लिया। उधर कांग्रेस के शपथ ग्रहण के बाद ईधर भाजपा का शपथ ग्रहण समारोह हुआ। निर्वाचन अधिकारी रवि सिंग एवं सहायक निर्वाचन अधिकारी प्रदीप मिश्रा ने इन्हें शपथ दिलाया। 

निर्वाचन अधिकारी ने दिलाई शपथ 

इस अवसर पर विशेष रूप से भाजपा विधायक इंद्रकुमार साहू एवं बड़ी संख्या में भाजपा कार्यकर्ता मौजूद थे। निर्वाचन अधिकारी रवि सिंग ने भाजपा एवं निर्दलीय पार्षदो को एक- एक कर मंच में बुलाया और इन्हें शपथ दिलाया। इस दौरान वैष्णव भवन प्रांगण जय-जय श्रीराम के जयकारे से गुंजता रहा। भाजपा पार्षदो को शपथ लेने के लिए काफी उत्साहित देखा गया। प्रत्येक पार्षदो ने शपथ लेने के बाद जय- जय श्री राम के जयकारे लगाते रहे। 
 
ट्रिपल इंजन की सरकार करेगी विकास- विधायक इंद्रकुमार 

इस अवसर पर विधायक इंद्रकुमार साहू ने कहा कि भाजपा के नवनिर्वाचित अध्यक्ष ओमकुमारी-संजय साहू सहित पार्षदो ने शपथ ग्रहण कर लिया है। अध्यक्ष सहित सभी निर्वाचित पार्षदो को शुभकामनाएं देता हूं। अब ट्रिपल इंजन की सरकार बहुत तेजी के साथ नवापारा शहर को विकास के पथ पर आगे ले जाएगी। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की गारंटी और छत्तीसगढ़ के सीएम विष्णुदेव साय के सुशासन पर जनता ने विश्वास जताया है और नगर पालिका नवापारा में भाजपा का अध्यक्ष बनाया है। मै आश्वस्त करता हूं कि इस शहर का शानदार विकास होगा। कहीं कोई कमी नही होगी। जनता की समस्याओं और आवश्यकताओं को गौर करके उसे अमल में लाया जाएगा। समस्याओं का त्वरित निदान होगा और आवश्यकताओं को पूरी की जाएगी। 
 
ये रहे मौजूद

शपथ ग्रहण कार्यक्रम में नवापारा प्रभारी अंजय शुक्ला, मंडल अध्यक्ष नागेंद्र वर्मा, खोरपा मंडल के अध्यक्ष किशोर साहू, पालिका के पूर्व अध्यक्ष विजय गोयल, पालिका के पूर्व अध्यक्ष अनिता दुबे, जिला मंत्री परदेशी राम साहू, प्रसन्न शर्मा, मुकुंद मेश्राम, मुकेश ढीढी, खेमराज कोसले, प्रेमलाल साहू, टिंकु सोनी, नवल साहू, चंद्रिका साहू, मेघनाथ साहू, अशोक नागवानी, राजेश गिलहरे, धीरज साहू, सिंटु-सौरभ जैन, दीनू यादव, गोलु यादव, मयाराम साहू, अंकित मेघवानी, शोभाराम साहू, साधना सौरज, धनमती साहू, कुलेश्वरी सोनी, योगिता सिन्हा, मधु बाफना, हर्षा कंसारी, पदमिनी सोनी, किरण सोनी, उमा कंसारी, प्रभा बांसवार, अनिता देवांगन, लता टांडिया, रूपेंद्र चंद्राकर, तुकाराम साहू, ईश्वर देवांगन, सुजीत निषाद, राघवेंद्र साहू, बिहारी साहू, अशोक गंगवाल, अकरम रिजवी, कन्हैया साहू, कुणाल मिश्रा, प्रेम साधवानी, ईश्वर तराने, विजय साहू, कुलेश्वर साहू, राजू रजक, अनुज राजपूत मौजूद थे।