Logo
नवापारा नगर पालिका परिषद की नवनिर्वाचित पालिकाध्यक्ष ओमकुमारी साहू ने अपना पद संभाला। उन्होंने गंगाजल छिड़ककर कार्यालय का शुद्धिकरण किया और फिर अपने कक्ष में पहुंचकर पदभार ग्रहण किया।

श्यामकिशोर शर्मा। नवापारा-राजिम। गुरुवार को नवापारा नगर पालिका परिषद की नवनिर्वाचित पालिकाध्यक्ष ओमकुमारी साहू ने अपना पदभार संभाला। उन्होंने गंगाजल छिड़ककर कार्यालय का शुद्धिकरण किया और फिर अपने ईष्ट देवी- देवताओं की आराधना पूजा- अर्चना कर अपने कक्ष में पहुंचकर पदभार ग्रहण किया। महिला अध्यक्ष ओमकुमारी ने इस अवसर पर पालिका के चौखट में सिर झुकाकर प्रणाम किया। पदभार ग्रहण करते ही उपस्थित कार्यकर्ताओं ने ताली बजाकर अध्यक्ष ओमकुमारी का स्वागत सम्मान किया। 

इस अवसर पर विधायक इंद्रकुमार साहू ने उन्हें बधाई एवं शुभकामनाएं देते हुए कहा कि नगर पालिका क्षेत्र में आगामी दिनों में विकास कार्यों के लिए किसी भी प्रकार की राशि की कमी नहीं होगी। आम जनता के अनुरूप विकास कार्य कराए जाएंगे। उन्होंने आगे कहा कि आने वाले कुछ ही दिनों में नगर के पत्रकारो एवं सभी प्रबुद्ध नागरिकों की उपस्थिति में बैठक लेकर विकास कार्यों से संबंधित विषयों पर रायशुमारी की जाएगी। 

Newly elected President with members
सदस्यों के साथ नवनिर्वाचित अध्यक्ष

लोगों की बुनियादी सुविधाओं का रखा जाएगा ख्याल 
 
पदभार ग्रहण करने के बाद सीएमओ प्रदीप मिश्रा ने नए अध्यक्ष ओमकुमारी-संजय साहू का बुके भेंटकर स्वागत किया। मौजूद लोगो के बीच अध्यक्ष ओमकुमारी ने कहा कि, विधायक इंद्रकुमार साहू के आशीर्वाद से हम सब मिलकर शहर के विकास के लिए अच्छे काम करेंगे। जतना की मूलभूत आवश्यकताओं को प्राथमिकता में रखा जाएगा। पेयजल, सफाई और स्वच्छता अभियान में किसी भी प्रकार से कोताही नहीं की जाएगी। नागरिको को किसी भी प्रकार से असुविधा नही होने दी जाएगी। नगर पालिका के पूरे टीम, उपाध्यक्ष एवं पार्षद साथियो के साथ मिलकर शहर के सर्वांगीण विकास के लिए काम करेंगे। अध्यक्ष ओमकुमारी के साथ ही प्रखर हिंदुवादी नेता पालिका उपाध्यक्ष भूपेंद्र सोनी ने भी पूरे पालिका परिसर में गंगाजल छिड़ककर पूजा अर्चना कर पदभार ग्रहण किया।

ये नेता और कार्यकर्ता रहे उपस्थित 
 
कार्यक्रम में भाजपा मंडल अध्यक्ष नागेंद्र वर्मा, वरिष्ठ नेता प्रसन्न शर्मा, बाबी चावला, अशोक नागवानी, सौरभ चिंटू जैन, पार्षद निर्मला-धीरज साहू, सचिन सचदेव, लोमेश्वरी साहू, रवि साहू, पूजा कंसारी, जीना बाई निषाद, नम्मु ठाकुर, भारत सोनकर, जग्गू यादव, अभनपुर सरपंच संघ के अध्यक्ष मुकेश ढीढी, अजीत चौधरी, मुकुंद मेश्राम, अनुज राजपूत, गुलाब राव, दिनेश सांखला, संजीव सोनी, सुमित सोनी, फेकनू साहू, मनीष चौधरी, धनमती साहू, पद्मिनी सोनी, योगिता सिन्हा, नीता धीवर, उमा कंसारी, किरण सोनी सहित बड़ी संख्या में गणमान्य नागरिक और पालिका के अधिकारी-कर्मचारी मौजूद थे।

5379487