Logo
नक्सलियों के लिए ठेकेदारों से वसूली करने वालों में मुख्य आरोपी विवेक सिंह का बैंक एकाउंट स्टेट बैंक ऑफ मॉरीशस की मुंबई से संचालित शाखा में मिला है।  

एनिशपुरी गोस्वामी-मोहला। नक्सलियों के लिए टेरर फंडिंग मामले में हिरासत में लिए गए बस्तर, बीजापुर के चार और मानपुर निवासी नक्सली एजेंटों के बैंक खातों की हिस्ट्री चौंकाने वाली निकली है। नक्सलियों की लेवी के लाखों रुपयों का जहां सीधे नक्सल एजेंटों के खाते में ट्रांजैक्शन हुआ, वहीं मुख्य आरोपी विवेक सिंह का बैंक अकाउंट भारत के बाहर दूसरे देश मॉरीशस से जुड़ा हुआ है।

इधर नक्सलियों के लिए उगाही के पांचों आरोपियों को शनिवार दोपहर बाद एनआईए कोर्ट बिलासपुर में पेश कर न्यायिक रिमांड पर जेल भेजा गया है। इस संपूर्ण मामले की परत दर परत मोहला, मानपुर, अंबागढ़- चौकी जिले की पुलिस राजनांदगांव रेंज के आईजी दीपक झा के निर्देश में एसपी वायपी सिंह के नेतृत्व में एडिशनल एसपी मयंक गुर्जर, एडिशनल एसपी पीतांबर पटेल, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक डीसी पटेल, एसडीओपी मयंक तिवारी कि अलग-अलग टीम जांच में जुटी हुई है। 

सुरजू टेकाम के दिल्ली दौरे की जांच से हुए खुलासे 

उल्लेखनीय है कि, वर्तमान में यूएपीए की धाराओं के तहत जेल में बंद मानपुर इलाके के कथित नक्सली नेता सुरजू टेकाम के 22 मार्च को अपने गांव कलवर मानपुर से निकलकर हवाई मार्ग से रायपुर टू दिल्ली पहुंचने की पुलिस पड़ताल में पुलिस को बस्तर, बीजापुर, भैरमगढ़ से लेकर मोहला- मानपुर जिले के शहरी नेटवर्क को ध्वस्त करने में एक बड़ी कामयाबी हासिल हुई है। हिरासत में लिए गए नक्सली एजेंटों के खाते में तेंदूपत्ता ठेकेदार व अन्य ठेकेदारों के द्वारा सीधे लाखों, करोड़ों रुपए ट्रांजेक्शन करने की पुष्टि हुई है। वहीं मामले के मुख्य आरोपी विवेक सिंह का बैंक अकाउंट विदेश में मॉरीशस से जुड़ा हुआ है। 

नक्सली एजेंटों के इन बैंकों में हैं खाते

माओवादी संगठन के लिए टेरर फंडिंग कर लेवी वसूल करने वाले शहरी नेटवर्क के एजेंट मुख्य आरोपी विवेक सिंह का मॉरीशस बैंक की शाखा स्टेट बैंक ऑफ़ मॉरीशस जो मुंबई से संचालित होती है उक्त बैंक में खाता है। इसी तरह बीजापुर जिले के राजेंद्र करती का बैंक अकाउंट दंतेवाड़ा स्टेट बैंक से संचालित हो रहा है। इसके अलावा अन्य आरोपी सोनाराम फरसा, विजय जुरी, रामलाल करमा का बैंक अकाउंट बीजापुर स्टेट बैंक में है। जिनमें लाखों रुपए लंबे समय से नक्सलियों की रकम का ट्रांजेक्शन होता रहा। 

Terro funding cases
नक्सलियों के फंडिंग से सुरजू टेकाम और उसकी बेटी एक अन्य एरोप्लेन में दिल्ली पहुंचते हुए

बस्तर से यहां पहुंचते थे नक्सली एजेंट

जिले की पुलिस के समक्ष हिरासत में लिए गए नक्सली एजेंटों की हिस्ट्री खंगालने पर पता चला है कि, नक्सली नेता सुरजू टेकाम के मानपुर मोहला की सभा व अन्य कार्यक्रमों के दौरान बीजापुर क्षेत्र से नक्सली एजेंट यहां पहुंचते थे। सुरजू टेकाम के बस्तर के अलग- अलग हिस्सों में पहुंचने के दौरान वे नक्सलियों की तरफ से उसे व्यवस्था प्रदान करते थे। बीजापुर जिले के चार नक्सली एजेंटों का अकाउंट स्टेट बैंक में है, जहां 60 लाख रुपए की लेवी का ट्रांजैक्शन हुआ। वहीं विवेक सिंह के मॉरीशस के बैंक खाते की जांच की जा रही है।

आतंकी लिंक तो नहीं, एनआईए से होनी चाहिए जांच

नक्सलियों की हिट लिस्ट में शामिल मानपुर के भाजपा नेता राजू टांडिया ने कहा है कि, टेटर फंडिंग का पैसा भाजपा नेताओ के विरूद्ध चुनाव लड़ने, उनकी हत्या कराने, डराने- धमकाने के लिए भी हुआ है। विदेश में एकाउंट समाज के लिए तो नहीं खोला गया होगा, विदेश के खाते से कहीं आतंकी श्रृंखला तो नहीं है? इसकी जांच NIA से होनी चाहिए।

5379487