Logo
स्वतंत्रता दिवस के दिन पेंड्रा में जमीन विवाद से परेशान युवक ने हाथ में तिरंगा लेकर आत्महत्या की कोशिश की, तहसीलदार के आश्वासन पर युवक नीचे उतरा।

आकाश पवार-पेंड्रा। छत्तीसगढ़ के जिले पेण्ड्रा में स्वतंत्रता दिवस के दिन सारबहरा ग्राम पंचायत का निवासी,जय पनिका ने तिरंगा झंडा लेकर और गले में रस्सी लटका कर लोक निर्माण विभाग के 30 फीट ऊंचे साइन बोर्ड पर चढ़कर, आत्महत्या की कोशिश की। जमीन विवाद और घर की जर्जर हालत से परेशान अजय ने यह कदम उठाया। प्रशासनिक अधिकारियों और पुलिस की टीम मौके पर पहुंचकर उसे नीचे उतारने में सफल रही और पूछताछ के लिए थाने ले गई। 

जमीन विवाद से परेशान था युवक 

गौरेला के सारबहरा ग्राम पंचायत के सिंचाई कॉलोनी का रहने वाला युवक, अजय बघेल अपने जमीन विवाद औऱ घर की जर्जर हालत को लेकर परेशान था।उसने कई बार सरपंच और अधिकारियों को अपनी समस्या बताई, पर उसकी समस्या का कोई हल नहीं निकला गया,अजय बघेल का कहना है कि कई  बार अधिकारियों को जानकारी देने के बाद भी उसकी समस्या का समाधान नहीं हुआ, जिस वजह से उसने यह कदम उठाया।

कसम खिलाकर की न्याय की मांग

अजय ने अधिकारियों से तिरंगे की कसम खाकर न्याय दिलाने की मांग की। जिस पर तहसीलदार सुनील ध्रुव ने तिरंगे की कसम खाकर उसे जल्द न्याय दिलाने का आश्वासन दिया, जिसके बाद अजय बोर्ड से नीचे उतरा।गौरेला थाना प्रभारी शनिप रात्रे ने बताया कि,अजय का जमीन विवाद न्यायालय में लंबित है और जल्द ही इस पर कार्रवाई की जाएगी।

5379487