कुश अग्रवाल- बलौदा बाजार। नए साल 2025 का स्वागत पूरे उत्साह और उमंग के साथ किया जा रहा है। इस अवसर पर छत्तीसगढ़ के बलौदाबाजार जिले के सिद्धेश्वर मंदिर और धार्मिक स्थलों पर श्रद्धालुओं की भारी भीड़ देखने को मिल रही है। मंदिर में भक्तजन सुबह से ही भगवान के दर्शन और आशीर्वाद के लिए पहुंच रहे हैं।
बलौदाबाजार। नए साल के अवसर पर जिले के प्रसिद्ध मंदिरों और पर्यटन स्थलों पर भी लोगों का जमावड़ा लगा हुआ है। @BalodaBazarDist pic.twitter.com/l8X8H0gLzV
— Haribhoomi (@Haribhoomi95271) January 1, 2025
बलौदाबाजार जिले के अन्य प्रसिद्ध मंदिरों और पर्यटन स्थलों पर भी लोगों का जमावड़ा देखने को मिल रहा है। साथ ही लोग वोटिंग का भी मजा ले रहे हैं। नए साल के पहले दिन का सकारात्मक और शुभ शुरुआत करने के लिए श्रद्धालु विभिन्न धार्मिक स्थलों पर पूजा-अर्चना कर रहे हैं। साथ ही पर्यटन क्षेत्र में घूमने जाने का प्रोग्राम भी बना रहे हैं।
इसे भी पढ़ें....पेंड्रा में सर्दी का सितम जारी : मरवाही से अमरकंटक तक पड़ रही कड़ाके की ठंड
प्रशासन ने की विशेष व्यवस्था
जिला प्रशासन और पुलिस विभाग ने भी इस अवसर पर विशेष व्यवस्था की है। पुलिस अधीक्षक विजय अग्रवाल ने सभी प्रमुख धार्मिक स्थलों और पर्यटन क्षेत्रों में पुलिस की तैनाती सुनिश्चित की है। ताकि श्रद्धालुओं और पर्यटकों को किसी प्रकार की असुविधा का सामना न करना पड़े। नए साल का जश्न भक्ति और हर्षोल्लास के साथ मनाया जा रहा है, जो सभी के जीवन में सुख, शांति और समृद्धि का संदेश लेकर आया है।