नगरी- अंगेश हिरवानी। छत्तीसगढ़ में पंचायत चुनाव के लिए मतदान जारी है। इसी बीच नगरी ब्लॉक के ग्राम उमरगांव आगामी मतदान से पहले सभा आयोजित की गई। सभा में कांकेर सांसद भोजराज नाग भी शामिल हुए। उन्होंने क्षेत्र की जनता से भाजपा के पक्ष में मतदान करने की अपील करते हुए केंद्र की योजनाओं को गिनाया। इस दौरान क्षेत्र के पंच, सरपंच,जनपद और जिला पंचायत सदस्य के प्रत्याशियों ने भी अपना परिचय देते हुए आगे के उद्देश्य को लोगों के समक्ष रखा।
दरअसल, ग्राम सुरक्षा समिति उमरगांव ने एक विचार मंच कार्यक्रम आयोजित किया । जिसमें वार्ड पंच, सरपंच, जनपद सदस्य और जिला पंचायत सदस्य पद के प्रत्याशी सम्मिलित हुए। इस दौरान सभी प्रत्याशियों ने अपना परिचय और पद का नाम बताया। साथ ही उन्होंने अपने उद्देश्य और योजनाओं की रूपरेखा को मंच पर साझा किया। इस दौरान सभी प्रत्याशी जो चुनावी समर में अपनी किस्मत आजमा चुके हैं वो भी मौजूद रहे।
इसे भी पढ़ें...चुनावी नतीजे भाजपा- कांग्रेस के लिए सबक : 2.54 प्रतिशत वोटर्स को साध लेते तो हो सकता था तख्तापलट
सांसद भोजराज नाग भी हुए शामिल
इस कार्यक्रम के समापन के बाद कांकेर लोकसभा क्षेत्र के सांसद भोजराज नाग भी कार्यक्रम में शामिल हुए। नाग अपने जनसंपर्क कार्यक्रम के दौरान यहां पहुंचे थे। इस दौरान सांसद नाग ने कहा कि, केंद्र की मोदी सरकार और राज्य की विष्णुदेव साय सरकार के साथ अब गांवो में हमें ट्रिपल इंजन की सरकार बनाते हुए गरीब, किसान, मजदूर और सभी वर्गो के लिए काम करना है।
सांसद ने भाजपा के पक्ष में वोट करने की अपील की
सांसद नाग ने लोगों से निवेदन करते हुए कहा कि, मतदान के दिन भाजपा अधिकृत जनपद और जिला पंचायत सहित सरपंच के प्रत्याशियों को भारी बहुमत से जिताकर विकास के नए आयाम स्थापित करना है। इस अवसर पर भाजपा जिला अध्यक्ष प्रकाश बैस, पूर्व मंडल अध्यक्ष अकबर कश्यप, जनपद उपाध्यक्ष हुमित लिमजा सहित सभी प्रत्याशी और ग्रामीणजन उपस्थित रहे।
हर पंचायत चुनाव से पहले होती है सभा
हर पंचायत चुनाव से पहले गांव में इस तरह के सभा का आयोजन किया जाता है। इस प्रकार के आयोजन से प्रत्याशी अपना परिचय देकर मतदाताओं से साक्षात्कार होकर संवाद स्थापित करते है एवं साथ ही अपने भावी पंचवर्षीय गतिविधियों के संदर्भ में कार्ययोजनाओं को जनता के बीच रखते हैं।