Logo
तीसरे चरण का मतदान रविवार को होगा। आज कलेक्टर संबित मिश्रा ने मतदान दलों को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया।

गणेश मिश्रा- बीजापुर। त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव के तहत बीजापुर जिले में अंतिम चरण का मतदान रविवार 23 फरवरी 2025 को जनपद पंचायत भैरमगढ़ में होगा। मुख्य कार्यपालन अधिकारी जनपद पंचायत भैरमगढ़ पीआर साहू ने बताया कि, जनपद पंचायत भैरमगढ़ के 60 ग्राम पंचायतों के लिए 89 मतदान केन्द्र बनाए गए हैं। 

विकासखण्ड के 175 वार्डों में पंच का और 48 ग्राम पंचायतों में सरपंच का निर्वाचन होगा। इसके अतिरिक्त 15 जनपद क्षेत्रों, 3 जिला पंचायत क्षेत्र में भी मतदान होगा। विकास खण्ड में कुल 16649 महिला, 15521 पुरुष और 6 अन्य इस प्रकार कुल-32176 मतदाता अपने मताधिकार का उपयोग करेंगे। Polling party boarding the bus

बस में चढ़ते हुए पोलिंग पार्टी

मतदान दलों को बांटी गई सामग्रियां 

अनुविभागीय दण्डाधिकारी विकास सर्वे के मार्गदर्शन में रिटर्निंग अधिकारी  सूर्यकांत घरत और जनपद सीईओ पीआर साहू ने सुचारू रूप से मतदान सामग्री वितरण की व्यवस्था कराई। सुबह 7:00 बजे से दूरस्थ क्षेत्र कुटरू, रानीबोदली और फरसेगढ़ के मतदान दलों को मतदान सामग्री उपलब्ध कराया गया। जिसके बाद दलों ने सामग्री मिलान पूरा किया। 

Collector Sambit Mishra flagging off the vehicles
गाड़ियों को हरी झंडी दिखाते हुए कलेक्टर संबित मिश्रा

कलेक्टर संबित मिश्रा ने मतदान दलों को किया रवाना 

कलेक्टर संबित मिश्रा ने सुबह 10:00 बजे पूजा-अर्चना कर हरी झंडी दिखाकर मतदान दलों को रवाना किया। कलेक्टर ने मतदान दलों को स्वतंत्र, निष्पक्ष और निर्भिक होकर मतदान की प्रकिया सावधानी के साथ पूरा करने की समझाइश दी। बाकी मतदान दलों को भी मतदान सामग्री वितरित किया जा चुका है और वे भी रवाना कर दिए गए हैं। 
 

5379487