Logo
प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी मोहभट्टा, बिलासपुर कार्यक्रम स्थल से वीडियो कांफ्रेंसिंग के माध्यम से अभनपुर-रायपुर मेमू स्पेशल सेवा का शुभारंभ करेंगे।

रायपुर। रायपुर से अभनपुर का सफर अब ट्रेन से यात्री कर सकेंगे। आज प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी मोहभट्टा, बिलासपुर कार्यक्रम स्थल से वीडियो कांफ्रेंसिंग के माध्यम से अभनपुर-रायपुर मेमू स्पेशल सेवा का शुभारंभ करेंगे। इसके साथ ही 7 रेलवे परियोजनाओं की आधारशिला रखेंगे और 4 परियोजनाओं को राष्ट्र को समर्पित करेंगे, जिनकी कुल लागत 2,695 करोड़ है। पहले दिन यात्री निःशुल्क ट्रेन में सफर कर सकेंगे। 

मेमू ट्रेन अत्याधुनिक थ्री-फेज मेमू रेक अभनपुर पहुंच चुकी है। ट्रेन में सफर करने यात्री भी उत्सुक हैं। भारतीय रेलवे के रोलिंग स्टॉक में आधुनिकता लाने और यात्रियों के अनुभव को और बेहतर बनाने की दिशा में तीन-फेज मेमू, मेनलाइन इलेट्रिक मल्टीपल यूनिट रेक की शुरुआत की गई है। अभनपुर-रायपुर रूट में भी अब यह ट्रेन आराम के साथ यात्रियों को एक नया अनुभव देगी।

रखरखाव में लगेगी कम लागत 

थी-फेज  मेमू की तकनीकी विशेषताएं अधिक हैं। यह  ट्रेन कई आधुनिक सुविधाओं से लैस है,  जिसमें एयरोडायनामिक डिजाइन में  ड्राइविंग मोटर कोच में वायुगतिकीय डिजाइन के साथ एयर-कंडीशन्ड ड्राइवर  केबिन और एर्गोनॉमिक ड्राइवर डेस्क है। ऊर्जा दक्षता में पारंपरिक रेक की तुलना में  यह कम ऊर्जा की खपत करता है और अधिक तेजी से गति पकड़ने और रोकने की  क्षमता रखता है। न्यूनतम रखरखाव पर भी  पारंपरिक रेक की तुलना में इसका  रखरखाव कम लागत वाला और आसान है।

इसे भी पढ़ें... पीएम का छत्तीसगढ़ दौरा : दोपहर 2.30 बजे एयरपोर्ट पहुंचेंगे प्रधानमंत्री मोदी, बिलासपुर में जनसभा को करेंगे संबोधित  

यात्रियों को मिलेगी कुशन वाली सीटें 

प्रत्येक कोच में सौंदर्यपूर्ण इंटीरियर, कुशन वाली सीटें, बड़ी खिड़कियां, स्लाइडिंग दरवाजे और मोबाइल चार्जिंग सॉकेट उपलब्ध हैं। इसके अलावा जीपीएस-आधारित पीएपीआईएस (पब्लिक एड्रेस और यात्री सूचना प्रणाली) के तहत डिस्प्ले स्क्रीन और लाउडस्पीकर प्रत्येक कोच में लगाए गए हैं।

राष्ट्र को समर्पित की जाने वाली रेलवे परियोजनाएं 

■ राजनांदगांव-बोरतलाव (तीसरी लाइन) -48 किमी (राजनांदगांव-नागपुर तीसरी लाइन परियोजना का भाग, कुल 228 किमी) (लागतः 747 करोड़) 
■ नई रेल लाइन - मंदिर हसौद केन्द्री-अभनपुर - 26 किमी (लागतः 353 करोड़) 
■ दुर्ग-रायपुर (ऑटोमैटिक सिग्नलिंग) -37 रेल किमी (लागतः 88 करोड़) 
■ छत्तीसगढ़ राज्य में शत-प्रतिशत रेलवे लाइन का विद्युतीकरण

आधारशिला रखी जाने वाली 7 रेलवे परियोजनाएं 

■ खरसिया-झाराडीह (पांचवी लाइन) - 6 किमी (लागतः 80 करोड़) 
■ सरगबुंदिया-मड़वारानी (तीसरी एवं चौथी लाइन) - 12 किमी (लागतः 168 करोड़) 
■ दाधापारा-बिल्हा-दगोरी (चौथी लाइन) 16 किमी (लागतः 256 करोड़) 
■ निपनिया-भाटापारा-हथबंद (चौथी लाइन) - 23 किमी (लागतः 347 करोड़) 
■ भिलाई-भिलाई नगर-दुर्ग लिंक केबिन (चौथी लाइन) - 12 किमी (लागतः 233 करोड़) 
■ राजनांदगांव-डोंगरगढ़ (चौथी लाइन) 31 किमी (लागतः 328 करोड़) 
■ करगी रोड-सल्का रोड (तीसरी लाइन) -8 किमी (लागतः 95 करोड़)

5379487