Logo
नक्सलियों के समर्पण के लिए पुनर्वास नीति बनाने के लिए डिप्टी सीएम विजय शर्मा ने फार्म जारी कर नक्सलियों से सुझाव मांगा था।

रायपुर। नक्सलियों के समर्पण के लिए पुनर्वास नीति बनाने के लिए डिप्टी सीएम विजय शर्मा ने फार्म जारी कर नक्सलियों से सुझाव मांगा था। इस पर दीपक बैज ने डिप्टी सीएम को अपनी ओर से चिट्ठी लिखकर खरी-खोटी सुनाई है। 

PCC चीफ दीपक बैज ने लिखा कि, शासक नहीं अपना समझकर विश्वास अर्जित करने का सुझाव दिया था। जो विश्वास पिछली सरकार ने अर्जित किया है उसे मत तोड़िए। अगर आपसे गृह विभाग नहीं संभल रहा है तो छोड़ दीजिए। पढ़िए दीपक बैज ने और क्या-क्या लिखा...  

letter
letter
5379487