धमतरी। छत्तीसगढ़ के धमतरी जिले में दो सगी बहन समेत तीन लड़कियों की तालाब में डूबने से मौत हो गई। तीनों लड़कियां कपड़े धोने के लिए तालाब गई हुई थी। इसी दौरान एक लड़की का पैर फिसल गया। लड़की को बचाने के लिए दो लड़कियां पानी में उतरी फिर अचानक तीनों गहरे पानी में डूबने लगी। हादसे में तीनों की मौत हो गई। वहीं इस हादसे के बाद से गांव में मातम पसर गया है।
छत्तीसगढ़ के धमतरी जिले में दो सगी बहन समेत तीन लड़कियों की तालाब में डूबने से मौत हो गई। तीनों लड़कियां कपड़े धोने के लिए तालाब गई हुई थी। इसी दौरान एक लड़की का पैर फिसल गया. @DhamtariDist #Chhattisgarh @CG_Police pic.twitter.com/AzK0NsSzoy
— Haribhoomi (@Haribhoomi95271) October 29, 2024
जानकारी के मुताबिक, पूरी घटना बेलरगांव तहसील की है। जहां की रहने वाली यामिनी यादव, बहन काजल यादव और सेविका कोर्राम के साथ गांव छिपली तालाब कपड़ा धोने के लिए गई थी। इसी दौरान एक का पैर फिसल गया जिसके कारण वह तालाब के गहरे पानी में डूबने लगी। लड़की को डूबता देखकर उसे बचाने के लिए दोनों लड़कियां भी तालाब में कूद गई। इस दौरान तीनों लड़कियां गहरे पानी में डूबने से मौत हो गई।
तीन लड़कियों की मौत से पसरा मातम
ग्रामीणों और परिजनों को घटना की सूचना मिली तो सभी लोग तालाब पहुंचे। लोगों ने पानी में डूबी तीनों लड़कियों को बाहर निकाला। इस घटना के बाद गांव में तीन लड़कियों की मौत से मातम पसरा हुआ है। वहीं घटना की सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस की टीम ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा दिया। फिलहाल पुलिस मामले की जांच कर रही है।