दंतेवाड़ा। आम तौर पर मंदिरों में हिंदू पंचाग के अनुसार नववर्ष की अराधना होती है, पर विश्वपटल पर मान्य अंग्रेजी समयानुसार उमड़ने वाली आस्था को ध्यान में रखते हुए मंदिरों में खास इंतजाम किए जा रहे हैं। इसकी तैयारी शुरू हो चुकी है। दंतेवाड़ा के मां दंतेश्वरी मंदिर में जहां 6 पुजारी व 12 सेवादार रखे जाएंगे, वहीं डोंगरगढ़ स्थित बम्लेश्वरी मंदिर को फूलों से सजाया जाएगा। इधर, रतनपुर स्थित सिद्ध शक्तिपीठ मां महामाया मंदिर में हजारों की भीड़ पहुंचने की उम्मीद इस बार भी है।
नए साल के लिए मंदिरो में खास इंतजाम
ट्रस्ट के अनुसार खीर पुरी के साथ ही विशेष भंडारे की भी व्यवस्था की जा रही है। रायपुर के कई मंदिरों में नए साल पर खासी भीड़ रहती है। दंतेवाड़ा दंतेश्वरी मंदिर के पुजारी विजेन्द्र नाथ जिया ने बताया कि भक्तों के लिए मां दंतेश्वरी मंदिर में नए वर्ष में 6 पुजारी एवं 12 सेवादार मंदिर में रहेंगे और मंदिर का दरवाजा सुबह 7 बजे से रात 11.30 बजे तक खुला रहेगा।
पिछले एक जनवरी 2023 में लगभग 30-40 हजार श्रद्धालुओं ने मां का दर्शन किया। इसके अलावा संभागीय मुख्यालय जगदलपुर स्थित मां दंतेश्वरी मंदिर में भी सुबह से दरवाजा खुले रहेंगे। साथ ही जगदलपुर से लगभग 25 किमी दूर स्थित देवड़ा के झाड़ेश्वर शिव मंदिर में भी नए वर्ष श्रद्धालु भगवान का दर्शन करने पहुंचते हैं।
दंतेवाड़ा के मां दंतेश्वरी मंदिर में भक्तों की भीड़ पूरे साल भर रहती है, लेकिन नए वर्ष के अवसर पर माता के दर्शन करने के लिए भक्तों का तांता लगा रहता है। इनमें से कुछ भक्त ऐसे होते हैं जो पैदल ही माता के दर्शन के लिए कई कोस दूर से आते हैं। भक्तों की माने तो माता के दर्शन करने के लिए पैदल जाने पर उन्हें जरा भी कष्ट नहीं होता।
महामाया मंदिर में पहुंचेगी लाखों की भीड़, खीर-पूड़ी के साथ विशेष भंडारा
नए साल के पहले दिन धर्म नगरी रतनपुर स्थित सिद्ध शक्तिपीठ मां महामाया मंदिर में हजारों की भीड़ पहुंचने की उम्मीद इस बार है। मंदिर के ट्रस्ट अध्यक्ष आशीष सिंह के मुताबिक एक लाख के करीब भक्त पहुंच सकते हैं। इसलिए खास व्यवस्था की जा रही है। पिछले साल भी 80 हजार के करीब लोगों दर्शन करने पहुंचे थे। ट्रस्ट के अनुसार खीर पुरी के साथ ही विशेष भंडारे की भी व्यवस्था की गई है। मंदिर परिसर के साथ ही आसपास सुरक्षा व्यवस्था के मद्देनजर पूरे दिन पुलिस की चाक चौबंद व्यवस्था रहेगी।
मंदिर के इर्द-गिर्द की नजर मंदिर प्रबंधन द्वारा खूफिया कैमरे से की जाती रही, ताकि किसी प्रकार से कोई अप्रिय घटना न हो सके। मंदिर ट्रस्टी ने बताया कि बड़ी संख्या में श्रद्धालु मंदिर पहुंचेगे और वे सभी बिना किसी व्यवधान के मां महामाया देवी का दर्शन कर सकेंगे। ट्रस्टी आशीष सिंह के मुताबिक नए साल की तैयारियों को अंतिम रूप देने के लिए समिति की बैठक शनिवार की दोपहर मंदिर परिसर में होगी। फिलहाल फूल से लेकर पूजा सामग्री, चुनरी, भोग-प्रसाद और मंदिरों में रंग-रोगन का काम अंतिम चरण में है।
सुरक्षा व्यवस्था बढ़ेगी, फूलों से सजेगा मां बम्लाई का द्वार
नए साल में आने वाले भक्तों की भीड़ को देखते हुए राजनांदगांव जिले के डोंगरगढ़ शहर में स्थित मां बम्लेश्वरी मंदिर में भी तैयारियां शुरू हो गई है। दो दिन रहने वाली भक्तों की भीड़ में सुरक्षा व्यवस्था पुख्ता करने के लिए स्थानीय पुलिस के साथ ही कार्यकर्ताओं को तैनात किया जाएगा। इसके साथ ही नववर्ष के अवसर पर मां बम्लेश्वरी के दरबार को भी फूलों से सजाया जाएगा। मंदिर ट्रस्ट के अध्यक्ष मनोज अग्रवाल ने बताया कि नए साल को देखते हुए तैयारियां शुरू कर ली गई है। बड़ी संख्या में भक्त नववर्ष पर पहुंचते है, ऐसे में उनकी सुरक्षा को प्राथमिकता देते हुए इंतजाम किए जा रहे हैं।
मनोकामना ज्योति कलश भी होंगे प्रज्ज्वलित
मंदिर ट्रस्टी के अनुसार नए साल के पहले दिन कुछ मनोकामना ज्योति कलश भी प्रज्ज्वलित होंगे। इसके साथ ही मंदिर परिसर में प्रवेश के लिए तीन तरफ से प्रवेश की व्यवस्था बनाई जा रही है। रतनपुर के महामाया चौक को बंद कर दिया जाएगा और बेलगहना रोड की तरफ से चार पहिया और दो पहिया वाहन प्रवेश कर सकेंगे। इसी क्षेत्र में पार्किंग भी बनाई गई है। ट्रस्ट को उम्मीद है कि जिस तरह से नवरात्रि में श्रद्धालु हजारों की संख्या भी पहुंचते है, उसी तरह की भीड़ रहेगी। इसलिए व्यवस्था भी उसी तरह से बनाई जा रही है।