Logo
धमतरी जिले में नगरीय निकाय और नगर पंचायत चुनाव को लेकर जोर-शोर से तैयारी चल रही है। बलजीत छाबड़ा ने नगर पंचायत नगरी के वार्ड क्रमांक 1 में मतदाताओं से जनसमर्थन मांगा।  

अंगेश हिरवानी- नगरी/सिहावा। छत्तीसगढ़ के धमतरी जिले में नगरीय निकाय और नगर पंचायत चुनाव में अब तीन दिन बाकी हैं। सभी प्रत्याशी चुनाव प्रचार जोर-शोर से कर रहे हैं। इस दौरान भाजपा प्रत्याशी बलजीत छाबड़ा नगर पंचायत नगरी के वार्ड क्रमांक 1 में शुक्रवार को शितला मंदिर में पूजा -अर्चना कर जनसंपर्क रैली का शुभारंभ किया। 

भाजपा प्रत्याशी बलजीत छाबड़ा ने मतदाताओं से केन्द्र और राज्य सरकार की आवास योजनान्तर्गत सभी से योजनाओं  के बारे में जानकारी दी। सरकार की योजनाओं को लोगों को लाभ दिलाने का वादा किया  भाजपा अध्यक्ष पद प्रत्याशी बलजीत छाबड़ा, वार्ड क्रमांक1 पार्षद प्रत्याशी राजा पवार, अश्वनी निषाद, अंबिका ध्रुव ने माता शितला का आशीर्वाद लेकर जनसंपर्क रैली का शुभारंभ किया है। जनसंपर्क रैली के दौरान वार्ड क्रमांक 1 राजा पवार ने सभी महिला और पुरूष सहित सभी मतदाताओं से आशीर्वाद लिया और जनसमर्थन मांगा।  

इसे भी पढ़ें... भाजपा प्रत्याशी बलजीत छाबड़ा बोले- प्रधानमंत्री आवास योजना का लाभ दिलाना मेरी पहली प्राथमिकता

ये लोग रहे मौजूद 

इस मौके पर प्रमुख रूप से नागेन्द्र शुक्ला, बलजीत छाबड़ा, राजा पवार, अश्वनी निषाद, अंबिका ध्रुव,  महेंद्र कुमार सोनी, परदेशी सोनी, अगरचंद चतुर्वेदी, चन्दिका सोनी, गणेश भट्ट, आशा राम डहरे, कल्याण यादव, महेश भट्ट, हिमांशु कोसरे, त्रिवेणी साहु, घनश्याम साहू, अरूण बंजारे, ताराबाई यादव, बुजबल साहु, चन्द्रहास साहु, सुरेन्द्र लहरें, लखन मल्होत्रा सहित समर्थक आम मतदाता उपस्थित थे।

 

jindal steel jindal logo
5379487