Logo
छत्तीसगढ़ कांग्रेस और भाजपा नेता राधिका खेड़ा में उनकी मां की कंपनी को लेकर आरोप-प्रत्यारोप जारी है। राधिका ने दीपक बैज और वंदना राजपूत को लीगल नोटिस भेजा है।

रायपुर। छत्तीसगढ़ कांग्रेस और भाजपा नेता राधिका खेड़ा में उनकी मां की कंपनी को लेकर आरोप-प्रत्यारोप जारी है। राधिका ने पीसीसी चीफ दीपक बैज और प्रवक्ता वंदना राजपूत को लीगल नोटिस भेजा है। इसके साथ ही बैज और पूर्व सीएम को चैलेंज भी किया है। 

राधिका ने कहा- अगर भूपेश बघेल और बैज 48 घंटों में यह सबूत दें कि, सरकार ने उनकी मां की कंपनी को पेमेंट किया है तो वे राजनीति छोड़ देंगी। राधिका ने भी कहा कि, अगर चैलेंज पूरा नहीं कर सके तो बघेल और बैज को भी राजनीति छोड़नी होगी। 

भूपेश ने राधिका पर लगाए आरोप 

कांग्रेस का आरोप है कि, भूपेश शासन में उनकी मां की कंपनी ने सरकार के लिए कुछ विज्ञापन और फिल्में बनाकर लाभ कमाया। तब के कुछ पेंडिंग बिल थे यही वजह है कि, सरकार बदलने के बाद कांग्रेस नेताओं से उन्होंने विवाद किया और पार्टी बदल ली। 

इसे भी पढ़ें : गुरु घासीदास विश्वविद्यालय बना अखाड़ा : छात्रों के दो गुटों के बीच हुई जमकर मारपीट, एक दूसरे पर बरसाए थप्पड़ और लात- घूंसे 

मेरी मां से माफी मांगें कांग्रेस के पदाधिकारी 

राधिका ने इसके जवाब में कहा कि, मेरी मां फिल्ममेकर हैं। उन्होंने यहां राम वन गमन पथ पर डॉक्यूमेंट्री शूट करने के लिए सरकार की प्रोडेक्ट साइट पर शूटिंग की परमिशन मांगी थी। उनसे कोई पैसा नहीं लिया था। मेरी मांग है कि, बैज और उनके नेता सार्वजनिक तौर पर मेरी मां से माफी मांगे। राधिका ने आगे कहा कि, कांग्रेस ने उन पर निराधार आरोप सिर्फ इसलिए लगाया क्योंकि, मेरे साथ जो हुआ वो मैंने दुनिया के सामने रखा और पार्टी छोड़ दी। कांग्रेस में चरित्र हनन के लिए झूठी अफवाहें फैला रहा है। 

कांग्रेस पदाधिकारी लगातार झूठ फैला रहे हैं- राधिका

राधिका ने कहा कि, कांग्रेस पदाधिकारी लगातार झूठ फैला रहे हैं कि, मेरी मां का कोई बिल छत्तीसगढ़ सरकार में अटका है, जिस वजह से मैं भाजपा में शामिल हुई। उन्होंने स्पष्ट कहा कि, मेरी मां ने छत्तीसगढ़ में एक रुपया का भी सरकारी काम नहीं किया है। 

प्रेस कॉन्फ्रेंस में राधिका ने कांग्रेस पर साधा निशाना 

दरअसल, 9 सितंबर को राधिका खेड़ा ने एक प्रेस कॉन्फ्रेंस की थी। इसमें उन्होंने विपक्ष पर निशाना साधते हुए कहा था कि, कांग्रेस घर की महिला को तो न्याय दिला नहीं सकती, अब छत्तीसगढ़ की कानून व्यवस्था पर सवाल उठा रही है। राधिका ने भूपेश बघेल को महिला विरोधी बताया था। 

राधिका से नहीं हुई कोई अभद्रता, ये उनकी साजिश

प्रदेश कांग्रेस प्रवक्ता वंदना राजपूत इसी के जवाब में प्रदेश कांग्रेस प्रवक्ता वंदना राजपूत ने कहा था कि, राधिका से कोई अभद्रता नहीं हुई थी। उन्हें अपनी मां की कंपनी और राम वन गमन पथ पर बनाई गई डॉक्यूमेंट्री फिल्म के बिल की चिंता थी। इस वजह से ही उन्होंने ये साजिश रची और कांग्रेस के वरिष्ठ नेताओं पर झूठे आरोप लगाए।

इसे भी पढ़ें : कुदरगढ़ी एल्यूमिनियम प्लांट हादसा :  ठेकेदार और जनरल मैनेजर सहित 6 लोगों पर FIR दर्ज

5379487