अमित गुप्ता- रायगढ़। छत्तीसगढ़ के रायगढ़ जिला मुख्यालय में अग्निवीर भर्ती के लिए दौड़ते हुए गिरकर एक अभ्यर्थी की मौत हो गई। मृत युवक का नाम मनोज कुमार साहू है। वह रायपुर जिले के अभनपुर क्षेत्र के ग्राम-खोरपा का निवासी था। 20 वर्षीय मनोज कुमार साहू के पिता का नाम अनिल कुमार साहू है। इस दुखद हादसे पर मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय ने स्वेच्छानुदान मद से 10 लाख रुपयें की आर्थिक सहायता देने की घोषणा की है।
रायगढ़ के बोईरदादर स्टेडियम में जारी अग्निवीर भर्ती रैली के संबंध में, सेना के आयोजकों से मिली प्राथमिक जानकारी अनुसार, 9 दिसंबर सोमवार को मनोज कुमार साहू, पिता श्री अनिल कुमार साहू, उम्र 20 वर्ष, पता-ग्राम-खोरपा, ब्लॉक / तहसील - अभनपुर, जिला-रायपुर द्वारा, आर्मी भर्ती केन्द्र स्टेडियम रायगढ़ में प्रथम स्टेज 1600 मी. की दौड़ सफलता पूर्वक पूर्ण किया। प्रथम चरण पूर्ण करने के तत्काल पश्चात् अगले चरण में बायोमेट्रिक लगाने से पहले अचानक, मैदान में गिर गया।
मैदान में ही मेडिकल टीम ने की जांच, मेउिकल कालेज भेजा गया
अभ्यर्थी को तत्काल स्टेडियम में मौजूद जिला स्वास्थ्य विभाग के मेडिकल टीम ने मौके पर ही जांच की। जिसमें मौके पर मौजुद चिकित्सकों द्वारा प्रारंभिक जांच पश्चात पाया गया कि, अभ्यर्थी को सांस लेने में काफी दिक्क्त हो रही थी। अभ्यर्थी का SPO2 ऑक्सीजन सेचुरेशन लेवल लगातार कम हो रहा था, जिसके कारण अभ्यर्थी सचेत परंतु डिसओरीयेंटेड पाया गया। उसे तत्काल मेडिकल ऑक्सीजन प्रदाय के साथ प्राथमिक चिकित्सा प्रदान करते हुए एम्बुलेंस के माध्यम से जिला चिकित्सालय, रायगढ़ रिफर किया गया। जहां अभ्यर्थी बेहोश अवस्था में लाया गया। उसे इन्ट्यूबेट एवं स्टेबल करते हुए हायर सेंटर मेडिकल कॉलेज, रायगढ़ भेजा गया। जहाँ रायगढ़ मेडिकल कॉलेज के विशषज्ञो की टीम के द्वारा समुचित इलाज किया गया। परंतु अभ्यर्थी की स्थिति अति गंभीर होने के कारण रात्रि 11:35 बजे मृत्यु हो गई। परिजनो के कथनानुसार एवं चिकित्सकों की जांच अनुसार यह पाया गया कि, अभ्यर्थी मनोज कुमाार साहू पूर्व से सिकलसेल बीमारी से ग्रसित था।
इसे भी पढ़ें...प्रेमी युगल ने की आत्महत्या: मौत से पहले प्रेमी ने प्रेमिका की मांग में भरा सिंदूर, फिर फांसी के फंदे से झूले
परिजनों को सौंपा गया शव
इसके बाद 10 दिसंबर की सुबह परिजनो की उपस्थिति में मेडिकल कॉलेज के विशेषज्ञ चिकित्सकों की टीम ने पोस्टमार्टम किया, और शव परिजनों को सुपुर्द करके तहसीलदार एवं सीईओ जनपद के साथ गृह ग्राम खोरपा, तह-अभनपुर जिला रायपुर भेजा गया। जिला प्रशासन द्वारा अंतिम संस्कार हेतु आर्थिक सहयोग प्रदान किया गया। एवं मुख्यमंत्री स्वेच्छानुदान से भी 10 लाख रुपयें की आर्थिक सहयोग प्रदान किया जायेगा।