Logo
रायगढ़ जिले के धरमजयगढ़ वन मंडल क्षेत्र से हाथियों के झुंड का ड्रोन वीडियो निकलकर सामने आया है। वीडियो में 30 से अधिक हाथियों का दल क्षेत्र मे विचरण कर रहा है। आमगांव, ओंगना, पोटिया और हिम्मतपुर वर्तमान में सबसे हाथी प्रभावित गांव हैं।

अमित गुप्ता-रायगढ़। छत्तीसगढ़ के रायगढ़ जिले के धरमजयगढ़ वन मंडल क्षेत्र से हाथियों के झुंड का ड्रोन वीडियो निकलकर सामने आया है। वीडियो में 30 से अधिक हाथियों का दल क्षेत्र मे विचरण कर रहा है। आमगांव, ओंगना, पोटिया और हिम्मतपुर वर्तमान में सबसे हाथी प्रभावित गांव हैं। हाथियों का दल कहीं पानी में गोते खाते मस्ती करते हुए तो कहीं सड़क पार करते और जंगलों में विचरण करते हुए दिखाई दे रहा है। वन विभाग ने वीडियो को ग्रामीण क्षेत्र में शेयर कर लोगों को सतर्क रहने के लिए सलाह दी है। साथ ही ग्रामीणों को हाथी प्रभावित क्षेत्र में न जाने की हिदायत दी हैं। 

बड़ी संख्या में है हाथियों की मौजूदगी 

लंबे अरसे से जंगली हाथियों की मौजूदगी रहती है। हाथियों के द्वारा लगातार फसल नुकसान की घटनाएं भी सामने आते रही है। रायगढ़ जिले के रायगढ़ एवं धरमजयगढ़ वन मंडलों में इस दिनों 140 से अधिक हाथी अलग-अलग दल में विचरण कर रहे हैं। बड़ी संख्या में हाथियों की मौजूदगी को देखते हुए वन विभाग के द्वारा लगातार हाथी प्रभावित ग्रामीण इलाकों तक पहुंच कर मुनादी कराते हुए गांव के ग्रामीणों को किसी भी काम के सिलसिले में जगलो की तरफ नही जाने की सलाह दी जा रही है। ताकि किसी प्रकार की जनहानि की घटना घटित न हो। 

ग्रामीणों से सावधानी बरतने की अपील 

धरमजयगढ़ के रायगढ़ मुख्य मार्ग में क्रोधा चौक के आगे से हाथियों का एक दल सड़क पार करते हुए देखा गया। इस दौरान सड़क के दोनों वाहनों की लंबी कतार लग गई। इस बीच लोगो ने हाथियों के दल का वीडियो भी बनाया है जो अब सोशल मीडिया में वायरल हो रहा है। वन विभाग के अनुसार हाथियों का यह दल  दर्रीडीही, खलबोरा, या आमापाली, की ओर आगे बढ़ सकते हैं। इस लिहाज से इस क्षेत्र के ग्रामीणों को सावधानी बतरने के कहा गया है।

5379487