Logo
रायगढ़ शहर के कोतरा रोड के पास स्थित सब स्टेशन में आगजनी मामले में एक्शन लेते हुए स्टोर प्रभारी ईई गुंजन शर्मा का तबादला रायपुर कर दिया गया हैं। वहीं स्टोर कीपर विवेक विश्वकर्मा को निलंबित कर दिया गया। 

अमित गुप्ता- रायगढ़। छत्तीसगढ़ के रायगढ़ शहर के कोतरा रोड के पास स्थित सब स्टेशन में भीषण आग लग गई थी। इस मामले में एक्शन लेते हुए स्टोर प्रभारी ईई गुंजन शर्मा का तबादला रायपुर कर दिया गया हैं। वहीं स्टोर कीपर विवेक विश्वकर्मा को निलंबित कर दिया गया है। 

दरसअल, 17 मार्च को ट्रांसफार्मर स्टोर एरिया में भीषण आग लग गई थी। इस घटना में करीब 30 लाख के नुकसान का आंकलन किया गया है। मामले की जांच के लिए रायपुर और बिलासपुर के अधिकारियो की विभाग ने जांच टीम बनाई थी। जांच प्रभावित न हो इसलिए प्रभारी का ट्रांसफर किया गया। इस मामले में अभी भी 4-5 बिंदुओं पर जांच चल रही है। 

हफ्तेभर पहली लगी थी आग 

उल्लेखनीय है कि, शहर के कोतरा रोड के पास स्थित सब स्टेशन में भीषण आग लग गई थी। धुएं का गुबार कई किलोमीटर दूर से दिखाई दे रहा था। सब स्टेशन में रखे सैकड़ों की संख्या में ट्रांसफार्मर और अन्य विद्युत उपकरण आग की चपेट में आ गए थे। इस बड़ी आगजनी में करोड़ों के रुपये के नुकसान का प्राथमिक आकलन है।  

jindal steel jindal logo
5379487