Logo
रायगढ़ जिले में उमरिया स्थित आईटी कॉलेज के सामने एक युवक शराब के नशे में बिजली के खंभे पर चढ़ गया। 45 मिनट की मशक्कत के बाद उसे सुरक्षित उतारा गया। 

अमित गुप्ता- रायगढ़। छत्तीसगढ़ के रायगढ़ जिले में उमरिया स्थित आईटी कॉलेज के सामने एक युवक शराब के नशे में बिजली के खंभे पर चढ़ गया। जिससे इलाके में हड़कंप मच गया। घटना की सूचना मिलते ही जूटमिल पुलिस और बिजली विभाग की टीम मौके पर पहुंची। जहां 45 मिनट की मशक्कत के बाद उसे सुरक्षित उतारा गया। हालांकि, अब तक युवक की पहचान नहीं हो पाई है। घटना को लेकर स्थानीय लोगों की भीड़ जमा हो गई थी। कुछ देर के लिए बिजली आपूर्ति बाधित रही। 

शराब के नशे में प्रधान पाठक ने की बच्चों से मारपीट 

उल्लेखनीय है कि, शराब के नशे में मदहोश एक सरकारी स्कूल के प्रधान पाठक के द्वारा छात्र के साथ मारपीट करने का मामला सामने आया था। जिससे अभिभावकों में अब आक्रोश देखा जा रहा है। धरमजयगढ़ विधानसभा क्षेत्र के अंतर्गत आने वाले ग्राम नेवार में स्थित एक सरकारी स्कूल के प्रधान पाठक के द्वारा शराब के नशे में आये दिन बच्चों को मारने पीटने की घटना चर्चा का विषय बना हुआ है। गांव के ग्रामीणों ने आरोप लगाते हुए बताया कि प्रधान पाठक आये दिन शराब पीकर स्कूल आते हैं और छोटी-छोटी बातों में छात्रों के साथ मारपीट करते हैं। 

5379487