Logo
Rishabh pant fastest fifty: ऋषभ पंत ने सिडनी टेस्ट के दूसरे दिन अपनी धुंआधार पारी से सबकी बोलती बंद कर दी। पंत ने महज 29 गेंद में अर्धशतक पूरा किया। उन्होंने 33 गेंद में 61 रन की पारी खेली और भारत की तरफ से दूसरा सबसे तेज अर्धशतक जमाया।

Rishabh pant fastest fifty: ऋषभ पंत ने सिडनी टेस्ट की दूसरी पारी में कमाल की बल्लेबाजी की। पंत ने क्रीज पर उतरते ही अपने इरादे जता दिए थे। उन्होंने दूसरी पारी की अपनी पहली ही गेंद पर लॉन्ग ऑन के ऊपर से छक्का मार दिया। इसके बाद तो पंत ने पीछे मुड़कर नहीं देखा और वो जिस अंदाज में खेलते हैं, उसी तरीके से बल्लेबाजी जारी रखी और मैदान के हर कोने में चौके-छक्कों की बरसात कर डाली। 

पंत ने मिचेल स्टार्क की लगातार दो गेंद पर छक्का मार अपने 50 रन पूरे किए। इसके लिए उन्होंने महज 29 गेंद ली। ये टेस्ट क्रिकेट में भारत की तरफ से दूसरा सबसे तेज अर्धशतक है। पहली सबसे तेज फिफ्टी का रिकॉर्ड भी पंत के नाम है। पंत ने इससे पहले, 28 गेंद में भी टेस्ट में अर्धशतक जमाया। इस एक पारी के दम पर पंत ने सुनील गावस्कर की बोलती बंद कर दी। मेलबर्न टेस्ट में पंत के आउट होने के तरीके पर गावस्कर ने काफी नाराजगी जताई थी और ऑन एयर उन्हें स्टुपिड तक कह दिया था। 

गावस्कर ने पहली पारी में स्कॉट बोलैंड की गेंद पर रैंप शॉट खेलने के प्रयास में अपना विकेट गंवाने के लिए पंत की कड़ी आलोचना की थी। इससे पहले, मेलबर्न टेस्ट में आखिरी दिन पार्ट टाइम स्पिनर ट्रेविस हेड की गेंद पर बड़ा शॉट खेलने के चक्कर में भी पंत आउट हो गए थे। इसके बाद भारतीय पारी लड़खड़ा गई थी और भारत वो टेस्ट 184 रन से हार गया था। 

IND vs AUS test highlights: दूसरे दिन का खेल खत्म, भारत का दूसरी पारी में स्कोर-141/6, ऑस्ट्रेलिया पर 145 रन की लीड

इस हार के बाद ऐसी मीडिया रिपोर्ट्स आईं थीं कि हेड कोच गौतम गंभीर ने पंत के गैर-जिम्मेदाराना क्रिकेट पर अपनी नाराजगी जताई थी। बाएं हाथ के इस खिलाड़ी ने सिडनी में नए साल के टेस्ट में बेहतर प्रदर्शन किया। मुश्किल बल्लेबाजी परिस्थितियों में, पंत ने पहली पारी में मिशेल स्टार्क, पैट कमिंस और स्कॉट बोलैंड की शॉर्ट-पिच गेंदों का सामना किया। 98 गेंदों तक क्रीज पर डटे रहने के दौरान, पंत ने कई बॉडी ब्लो खाए, जिसे बाद में उन्होंने "बैज ऑफ ऑनर" बताया।

 '2 बच्चों का पिता हूं, पता है क्या करना है, संन्यास नहीं ले रहा...' रोहित शर्मा ने रिटायरमेंट पर तोड़ी चुप्पी

सिडनी टेस्ट की दूसरी पारी में पंत ने पावर हिटिंग दिखाई। पंत ने अपनी पारी में 4 छक्के मारे। इस पारी के दौरान पंत ने ऑस्ट्रेलिया में सबसे तेज अर्धशतक जड़ने वाले बल्लेबाजों की फेहरिस्त में अपना दर्ज करवा लिया। उन्होंने इंग्लैंड के जॉन ब्राउन (1895) और वेस्टइंडीज के रॉय फ्रेडरिक्स (1975) के 33 गेंदों में अर्धशतक के रिकॉर्ड को पीछे छोड़ दिया। 

हालांकि, पंत की धमाकेदार पारी उनके इस मुकाम तक पहुंचने के कुछ ही समय बाद खत्म हो गई। वह पैट कमिंस की गेंद पर विकेट के पीछे कैच आउट हो गए, जिससे उनकी शानदार पारी का अंत हो गया। 

पंत के धमाकेदार प्रदर्शन के बाद, तेंदुलकर ने युवा बल्लेबाज की तारीफ करने के लिए एक्स का सहारा लिया। तेंदुलकर ने लिखा,'ऐसी विकेट पर जहां अधिकांश बल्लेबाजों ने 50 या उससे कम के औसत से बल्लेबाजी की है, @RishabhPant17 की 184 के औसत से बल्लेबाजी करना वाकई उल्लेखनीय है। उन्होंने पहली गेंद से ही ऑस्ट्रेलिया को हिलाकर रख दिया। उन्हें बल्लेबाजी करते देखना हमेशा मनोरंजक होता है। क्या शानदार पारी थी!'

fastest fifty for india in test (by balls faced)

28 - ऋषभ पंत बनाम श्रीलंका, बेंगलुरु 2022
29 - ऋषभ पंत बनाम ऑस्ट्रेलिया, सिडनी 2025 *
30 - कपिल देव बनाम पाकिस्तान, कराची 1982
31 - शार्दुल ठाकुर बनाम इंग्लैंड, द ओवल 2021
31 - यशस्वी जयसवाल बनाम बांग्लादेश कानपुर 2024

5379487