अमित गुप्ता - रायगढ़। छत्तीसगढ़ में रायगढ़ शहर के कोतरा रोड के पास स्थित सब स्टेशन में भीषण आग लग गई है। धुएं का गुबार कई किलोमीटर दूर से दिखाई दे रहा है। सब स्टेशन में रखे सैकड़ों की संख्या में ट्रांसफार्मर और अन्य विद्युत उपकरण आग की चपेट में आ गए हैं। इस बड़ी आजनी में करोड़ों के रुपये के नुकसान का प्राथमिक आकलन है।
बताया जा रहा है कि, कोतरा रोड के पास स्थित सब स्टेशन में शॉर्ट सर्किट से आग लगी है। फायर ब्रिगेट की टीम मौके पर पहुंच गई है और आग पर काबू पाए जाने का प्रयास शुरू हो गया है। आग की भयावहता से आस पास के लोग भयभीत हैं।
उल्लेखनीय है कि, रायगढ़ में लगी इस आग की तुलना अप्रैल 2024 में रायपुर में लगी आग से की जा रही है। रायपुर के कोटा में CSPDCL के ट्रांसफॉर्मर गोदाम में भीषण आग लगी थी। यह आग साढ़े 3 एकड़ के एरिये फैल गई थी। इस घटना में बिजली विभाग का ट्रांसफार्मर गोदाम लगभग पूरी तरह जल गया था। कई जिलों से पहुंचे 50 से अधिक फायर ब्रिगेड की लगभग 12 घंटे की मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया जा सका था। सीएम साय देर शाम घटना स्थल का जायजा लेने पहुंचे थे, उन्होंने वहां कहा था, जो नुकसान हुआ है, उसका आकलन किया जाएगा और आग कैसे लगी इसकी भी जांच कराई जाएगी।
रायगढ़ में कोतरा रोड पर स्थित विद्युत सब स्टेशन में भीषण आग लग गई है। आग बुझाने का प्रयास जारी है. @RaigarhDist #Chhattisgarh #fire pic.twitter.com/8j5w8QEMrK
— Haribhoomi (@Haribhoomi95271) March 17, 2025
10 कि.मी. दूर तक आसमान में दिखा भयानक धुआं
इस भयानक आगजनी में 3 एकड़ के अंदर रखे सभी कार, बाईक, जेसीबी, सबकुछ जलकर खाक हो गया था। कई ट्रांसफर्मरों से दूसरे दिन भी धुआं निकल रहा था। दोपहर एक बजे गोदाम में आग लगी, जिसके बाद वहां रखे हजारों ट्रांसफॉर्मर पटाखे की तरह फटने लगे। आग इतना फैला कि 10 कि.मी. दूर तक भी आसमान में धुएं का गुबार दिखने लगा था।
शॉर्ट सर्किट से आग लगने की संभावना
रायगढ़ के कोतरा रोड सब स्टेशन के यार्ड में सोमवार को अचानक आग लग गई। आग इतनी तेज थी कि कुछ ही देर में तेज लपटें उठने लगी। शॉर्ट सर्किट की वजह से आग लगने की संभावना जताई जा रही है। बिजली विभाग के कर्मचारियों ने जब यार्ड से तेज धुआं उठते देखा तब उन्हें आगजनी की जानकारी हुई।
रायगढ़ स्थित सब स्टेशन के यार्ड में अचानक भीषण आग लग गई। तेज लपटें उठने के चलते आग बुझाने के लिए फायर ब्रिगेड को कड़ी मशक्कत करनी पड़ रही है। @RaigarhDist #Chhattisgarh #fire #Transformers pic.twitter.com/t7niMVEM3T
— Haribhoomi (@Haribhoomi95271) March 17, 2025
मौके पर मौजूद फायर ब्रिगेड की टीम
आनंद फाइनेंस में फायर ब्रिगेड की टीम को बुलाया गया, लेकिन तब तक आग और तेज हो गई। जिस जगह आग लगी है वहां पर बिजली विभाग के फेल ट्रांसफार्मर रखे जाते हैं। यार्ड में लगभग 300 से अधिक फेल ट्रांसफार्मर रखे हुए हैं। ट्रांसफार्मरों में ऑयल होने की वजह से आग काफी तेज हो गई है। आज पर काबू पाने के लिए नगर निगम, जेएसपीएल सहित अन्य उद्योगों से 6 से अधिक फायर ब्रिगेड मशीन बुलाई गई है।
आस- पास के घरों को कराया गया खाली
आग पर काबू पाने का प्रयास किए जा रहे हैं। आसपास रिहायशी इलाका होने की वजह से लोगों के घरों को भी खाली करायाजा रहा है अधिकारियों का कहना है कि गर्मी की वजह से शॉर्ट सर्किट के चलते आग लगी है। प्रथम दृष्टया 30 लाख से अधिक का नुकसान हुआ है। आग बुझाने के बाद नुकसान का आकलन किया जा सकेगा।