Logo
विधानसभा के बजट सत्र में शामिल होने के बाद विधायक देवेंद्र यादव ने कहा कि, जेल के भीतर था तो शीत सत्र का लाइव प्रसारण देखता था। फिर से सत्र में शामिल होने का अवसर मिला है। क्षेत्र की जनता के मुद्दों को फिर सदन में उठाऊंगा। 

रायपुर। बलौदाबाजार हिंसा मामले में जेल से रिहाई के बाद भिलाई विधायक देवेंद्र यादव  विधानसभा के बजट सत्र में शामिल हुए। सत्र को लेकर विधायक ने कहा कि, जेल के भीतर था तो शीत सत्र का लाइव प्रसारण देखता था। फिर से सत्र में शामिल होने का अवसर मिला है। क्षेत्र की जनता के मुद्दों को फिर सदन में उठाऊंगा। राजनीति में अपनी भूमिका को लेकर देवेंद्र यादव ने कहा कि, पार्टी ने मुझे बिहार का प्रभारी बनाया है, वहां चुनाव भी है। पार्टी जब जो जिम्मेदारी देगी मैं उसका निर्वहन करूंगा। हम सरकार की कमियों को जनता के बीच ले जाने का काम करते रहेंगे। 

राज्यपाल रमेन डेका ने दिया अभिभाषण

विधानसभा के बजट सत्र के पहले दिन राज्यपाल रमेन डेका का अभिभाषण दिया। राज्यपाल रमेन डेका ने अपने अभिभाषण में सरकार की उपलब्धियों का उल्लेख किया। राज्यपाल  ने कहा कि, 25 वर्षों में छत्तीसगढ़ में विकास के नए आयाम गढ़े हैं। इससे पहले कार्यमंत्रणा समिति की बैठक हुई। राज्यपाल डेका ने कहा कि, एक वर्ष का कार्यकाल सरकार ने पूरा किया। जनता को लेखा-जोखा प्रस्तुत किया। नगरीय निकायों में नई बॉडी चुनी गई है। छत्तीसगढ़ में ट्रिपल इंजन की सरकार विकास करेगी। राज्यपाल  रमेन डेका ने कहा कि, हमारी सरकार ने लोकतांत्रिक व्यवस्थाओं को मजबूत किया है। छत्तीसगढ़ के किसानों के चेहरे पर खुशी नजर आ रही है। प्रदेश के ट्राइबल संग्राहकों को उचित कीमत मिल रहा है। आगे राज्यपाल ने कहा कि, आज बस्तर में नक्सलवाद अंतिम सांसें ले रही है। राज्यपाल रमेन डेका के अभिभाषण के दौरान टोका-टाकी की गई। पूर्व मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने अभिभाषण के दौरान की आपत्ति। पूर्व सीएम भूपेश बघेल ने कहा कि, प्रदेश में कोई योजना संचालित नहीं हो रही है। महतारी वंदन के अतिरिक्त सभी योजनाओं को बंद कर दिया गया है।

सीएम साय बोले- हर संकल्प पूरा करेगी सरकार 

कार्यमंत्रणा समिति की बैठक समाप्त होने के बाद सीएम विष्णुदेव साय ने कहा कि, पिछली बार समावेशी बजट से मोदी गारंटी को पूरा किए गए हैं। इस वर्ष का बजट कल्याणकारी और समावेशी होगा। अटल जी के हर संकल्प को सरकार पूरा करेगी। ट्रिपल इंजन की सरकार छत्तीसगढ़ में बन गई है। नगरीय और पंचायती क्षेत्रों में विकास काम होंगे। आगे कहा कि, अगला सत्र नए विधानसभा भवन में होगा।

अभिभाषण पर भूपेश बघेल ने उठाए सवाल 

पूर्व मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने अभिभाषण पर कहा कि, राज्यपाल ने भी अनमने ढंग से अभिभाषण पढ़ा है। पिछली सरकार के कामों को कॉपी पेस्ट कर पढ़ दिया गया है। प्रदेश में कोई योजना संचालित नहीं हो रही है। महतारी वंदन के अतिरिक्त सभी योजनाओं को बंद कर दिया गया है।

विधायक मूणत बोले- कांग्रेस ने विकास के कामों को रोका 

भूपेश बघेल के बयान पर विधायक राजेश मूणत ने पलटवार करते हुए कहा कि, अभिभाषण एक साल में हुए विकास का दस्तावेज है। कांग्रेस ने गरीबों के मकान को रोकने का काम किया। आज सरकार ने 18 लाख मकान आवंटित किए है। महतारी वंदन योजना के तहत 70 लाख माताओं को राशि दी। कांग्रेस को अभिभाषण पर सवाल उठाने का कोई हक नहीं है। 


 

5379487