Logo
रायपुर के उरला इलाके के भीमसरिया डोर कंपनी में भीषण आग लग गई है। आग बुझाने के लिए फायर ब्रिगेड की गाड़ियां मौके पर मौजूद हैं और आगे पर काबू पाने की कोशिश कर रहीं हैं।

रायपुर। छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर के उरला इलाके के भीमसरिया डोर कंपनी में भीषण आग लग गई है। आग बुझाने के लिए फायर ब्रिगेड की गाड़ियां मौके पर मौजूद हैं और आगे पर काबू पाने की कोशिश कर रहीं हैं। लेकिन प्लाई और लकड़ी होने के कारण आग तेजी से फैल रही है। आग क्यों लगी इसका कारण सामने नहीं आ पाया है। 

हफ्तेभर पहले बिजली सब स्टेशन में लगी थी आग

उल्लेखनीय है कि, हफ्तेभर पहले रायगढ़ शहर के कोतरा रोड के पास स्थित सब स्टेशन में भीषण आग लग गई थी। इस मामले में एक्शन लेते हुए स्टोर प्रभारी ईई गुंजन शर्मा का तबादला रायपुर कर दिया गया हैं। वहीं स्टोर कीपर विवेक विश्वकर्मा को निलंबित कर दिया गया है। 17 मार्च को ट्रांसफार्मर स्टोर एरिया में भीषण आग लग गई थी। इस घटना में करीब 30 लाख के नुकसान का आंकलन किया गया है। 

आग के कारणों की जांच के लिए टीम गठित 

इस मामले की जांच के लिए रायपुर और बिलासपुर के अधिकारियो की विभाग ने जांच टीम बनाई थी। जांच प्रभावित न हो इसलिए प्रभारी का ट्रांसफर किया गया। इस मामले में अभी भी 4-5 बिंदुओं पर जांच चल रही है। 

5379487