रायपुर। छत्तीसगढ़ में नए साल के मौके पर सीएम सचिवालय में अधिकारियों की जिम्मेदारी का बंटवारा कर दिया गया है। प्रमुख सचिव सुबोध कुमार सिंह ने आदेश कर सचिवों के बीच विभागों के बंटवारे के साथ-साथ संभागों की भी जिम्मेदारी तय कर दी है।
प्रमुख सचिव सुबोध कुमार सिंह और चार सचिव मुकेश बंसल, पी दयानंद, बसव राजू और राहुल भगत के बीच कार्य विभाजन आदेश में मुकेश बंसल को रायपुर और दुर्ग संभाग की जिम्मेदारी दी गयी है। वहीं पी दयानंद को बिलासपुर, सरगुजा की जिम्मेदारी बसव राजू और बस्तर संभाग की जिम्मेदारी राहुल भगत को दी गयी है।