रायपुर। भारतीय राष्ट्रीय सहकारी संघ नई दिल्ली (एनसीयूआई) द्वारा 29 वां सहकारी शिक्षा और विकास में डिप्लोमा आनलाईन सत्र आयोजित किया गया। कार्यक्रम का आयोजन 12 सप्ताह आनलाइन व आफलाइन मोड पर 7 अक्टूबर से 22 दिसंबर 2024 तक किया गया।
इस प्रशिक्षण कार्यक्रम में देशभर से 37 प्रतिभागियों ने भाग लिया। विगत दिनों भारतीय राष्ट्रीय सहकारी संघ नई दिल्ली द्वारा इस डिप्लोमा पाठ्यक्रम का परीक्षा परिणाम घोषित किया गया, जिसमें छत्तीसगढ़ राज्य सहकारी संघ मर्यादित, रायपुर द्वारा संचालित सहकारी प्रशिक्षण केन्द्र के प्रभारी व्याख्याता राजेश कुमार साहू ने 82.60 प्रतिशत अंक के साथ प्रथम स्थान प्राप्त किया। श्री साहू द्वारा प्रथम स्थान प्राप्त कर छत्तीसगढ़ राज्य सहकारी संघ को गौरवान्वित किया है। सहकारी प्रशिक्षण केन्द्र, रायपुर के अन्य प्रभारी व्याख्यातागण पुरुषोत्तम सोनी ने 76.80 प्रतिशत अंक के साथ दसवां स्थान प्राप्त किया एवं सुरेश कुमार पटेल ने 67.60 प्रतिशत अंक प्राप्त किया। प्रभारी व्याख्याताओं ने अपना कौशल विकास करने का अवसर प्रदान करने के लिए छत्तीसगढ राज्य सहकारी संघ के प्रबंध संचालक श्री एनआरके चन्द्रवंशी का धन्यवाद ज्ञापित किया।
प्रशिक्षकों की गुणवत्ता बढ़ाने की कोशिश
उल्लेखनीय है कि, भारतीय राष्ट्रीय सहकारी संघ नई दिल्ली सहकारी आन्दोलन की शीर्षस्थ संस्था है, जिनके द्वारा समय-समय पर इस तरह प्रशिक्षण कार्यक्रम आयोजित कर विभिन्न राज्यों के प्रशिक्षकों को प्रशिक्षण प्रदान करता है, ताकि प्रशिक्षणगण इस प्रशिक्षण का लाभ लेकर अपने व्याख्यान एवं प्रशिक्षण की गुणवत्ता बढ़ा सकें।