रायपुर। छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर में दो गुटों के बीच वर्चस्व बनाने को लेकर विवाद हो गया। विवाद इतना बढ़ा कि, एक दूसरे पर जमकर लात-घूंसे के साथ मारपीट की। जिसका वीडियो भी सामने आया है। वीडियो में आप देख सकते है कि, दो गुट आपस में बहसबाजी के बाद एक-दूसरे को जमकर लात-घूंसे के साथ मारपीट की। मामला टिकरापारा थाना क्षेत्र का है।
मिली जानकारी के अनुसार, मंगलवार की शाम को कविता नगर और ब्रिज नगर में रहने वाले दो गुटों के बीच जमकर मारपीट हो गई। इस मारपीट में दोनों मोहल्लों के अलग-अलग गुट केे 12 से अधिक लडकें शमिल है। बताया जा रहा है कि, यह मारपीट बीच सड़क में हो रही थी। जिस वजह से रास्ते में लगातार ट्रैफिक जाम होता रहा था।
रायपुर में दो गुटों के बीच वर्चस्व बनाने को लेकर विवाद हो गया। विवाद इतना बढ़ा कि, एक दूसरे पर जमकर लात-घूंसे के साथ मारपीट की। जिसका वीडियो भी सामने आया है। @RaipurPoliceCG @RaipurDistrict #Chhattisgarh #fightvideos pic.twitter.com/pCSwErkZfK
— Haribhoomi (@Haribhoomi95271) March 19, 2025
इलाके में असामाजिक तत्वों का लगा रहता है जमावड़ा
इसके बाद मोहल्लेवासियों ने इसकी शिकायत थाने मे दर्ज कराई, लेकिन पुलिस ने FIR दर्ज नहीं की। मोहल्लेवासियों ने बताया कि, इस इलाके में लगातार असामाजिक तत्वों का जमावड़ा लगा रहता है।