Logo
डॉ. खूबचंद बघेल योजना का नाम बदले जाने पर कुर्मी समाज के राष्ट्रीय प्रवक्ता जितेंद्र सिंह ने इसका विरोध करते हुए सरकार को चेतावनी दी है। उन्होंने कहा कि, बलौदाबाजार तो ट्रेलर था, अगर योजना का नाम बदला तो अगला ट्रेलर राजधानी में दिखाएंगे। 

रायपुर। छत्तीसगढ़ में शुक्रवार 19 जुलाई को डॉ. खूबचंद बघेल की जयंती मनाई जा रही है। जिसको लेकर प्रदेश भर में कई कार्यक्रम के आयोजित किये जा रहे हैं। इसी बीच अचानक डॉ. खूबचंद बघेल के नाम पर पिछली कांग्रेस सरकार के दौरान लागू की स्वस्थ्य योजना का नाम बदले जाने को लेकर सियासत शुरू हो गई है।

कुर्मी समाज के राष्ट्रीय प्रवक्ता जितेंद्र सिंह ने तो सरकार को चेतावनी तक दे डाली है। उन्होंने राजधानी रायपुर में बलौदाबाजार जैसे हालात बना देने की चेतावनी दी है। पूर्व मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने भी नाम बदले जाने को गलत ठहराया है। पीसीसी चीफ ने भी कुछ ऐसे ही स्वर में बयान दिया है। वहीं प्रदेश के गृहमंत्री और डिप्टी सीएम ने कहा है कि, अराजकता फैलाने की कोशिश करने वालों पर कड़ी कार्रवाई की जाएगी।   

कुर्मी समाज की बैठक शनिवार को

उल्लेखनीय है कि, कुर्मी समाज के राष्ट्रीय प्रवक्ता जितेंद्र सिंह ने डॉ. खूबचंद बघेल स्वास्थ्य योजना का नाम नहीं बदले जाने की मांग सीएम विष्णुदेव साय से की है। उन्होंने कहा कि, बलौदाबाजार तो ट्रेलर था, अगर योजना का नाम बदला तो अगला ट्रेलर राजधानी में दिखाएंगे। कल कुर्मी समाज की बैठक होगी, जहां विभिन्न बिंदुओं पर चर्चा होगी और उसके पश्चात हम निर्णय लेंगे। 

गृह मंत्री शर्मा बोले- अराजकता फैलाने वालों पर होगी कठोर कार्रवाई 

छत्तीसगढ़ मनवा कुर्मी समाज की चेतावनी पर गृह मंत्री विजय शर्मा ने बड़ा बयान दिया है। उन्होंने कहा कि, अराजकता फैलाने वालों पर कठोर कार्रवाई होगी। अभी प्रक्रिया जारी है कार्रवाई और होगी, समाज में इतने बड़े दायित्व पर रहने के बाद ऐसी बातें यह बिल्कुल शोभनीय नहीं है। महापुरुष समाज के हैं उनके नहीं हैं, उन्हें यह समझना चाहिए। 

बघेल बोले- नाम बदला जाना दुखद 

इस पूरे मामले को लेकर पूर्व मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने कहा कि, डॉ. खूबचंद बघेल के नाम की स्वास्थ्य योजना का नाम बदला जाना दुखद है। हम सरकार से मांग करते हैं कि, शहीद वीर नारायण सिंह के नाम पर कोई बड़ी योजना रखें। स्वामी आत्मानंद अंग्रेजी स्कूल योजना जो हम लोगों ने शुरू की थी। उसे बदलकर ये पीएम श्री कर रहे है, यह गलत है। 

बैज बोले- योजना का नाम बदलना ठीक नहीं

वहीं पीसीसी चीफ दीपक बैज ने कहा कि, डॉ खूबचंद बघेल के नाम की योजना को बदलना ठीक नहीं है। समाज ही नहीं बल्कि, प्रदेश के लोगों में भी इसे लेकर नाराजगी है। बीजेपी सरकार समाज को बांटने का काम कर रही है।

5379487