Logo
नया रायपुर में सामूहिक अनशन कर रहे B.Ed डिग्री धारक सहायक शिक्षकों की तबीयत बिगड़ गई है। दो शिक्षिकाओं की हालत गंभीर होने पर उन्हें अभनपुर के शासकीय अस्पताल में भर्ती करवाया गया है। 

रायपुर। छत्तीसगढ़ के नया रायपुर  में सामूहिक अनशन कर रहे B.Ed डिग्री धारक सहायक शिक्षकों की तबीयत बिगड़ गई है। दो शिक्षिकाओं की हालत गंभीर होने पर उन्हें अभनपुर के शासकीय अस्पताल में भर्ती करवाया गया है। 36 B.Ed डिग्री धारक सहायक शिक्षक14 दिसंबर से सेवा सुरक्षा और समायोजन की मांग को लेकर भूख हड़ताल पर बैठे हैं। 

आंदोलनकारियों ने प्रशासन पर आरोप लगाया कि, धरना स्थल पर किसी प्रकार की स्वास्थ्य सुविधाएं उपलब्ध नहीं थीं। शिक्षकों द्वारा 108 एंबुलेंस सेवा को कॉल कर बुलाया गया। जिसके बाद दोनों शिक्षिकाओं को निकटतम स्वास्थ्य केंद्र अभनपुर में भर्ती कराया गया। इनमें से दो सहायक शिक्षिकाओं की स्थिति गंभीर बताई जा रही है।

धरना स्थल पर नहीं है कोई सुविधाएं 

B.Ed धारक सहायक शिक्षक सेवा सुरक्षा और समायोजन की मांग को लेकर जल सत्याग्रह के साथ-साथ सामूहिक अनशन पर हैं। शिक्षकों का कहना है कि यह संघर्ष तब तक जारी रहेगा जब तक उनकी मांगों को पूरा नहीं किया जाता है। धरना स्थल पर स्वास्थ्य सुविधाओं की अनुपलब्धता और शासन-प्रशासन की चुप्पी पर आंदोलनकारी शिक्षकों ने नाराजगी जताई है। 

इसे भी पढ़ें... धोखाधड़ी मामला : जमीन दलाल गिरफ्तार, परिवार के साथ मिलकर फर्जी तरीके से ऐंठे थे करोड़ों रुपये

सहायक शिक्षकों ने की समायोजन की मांग 

आंदोलनकारियों की प्रमुख मांगें सेवा सुरक्षा प्रदान करना और B.Ed धारक सहायक शिक्षकों का समायोजन सुनिश्चित करना है। शिक्षकों का कहना है कि उनकी आजीविका और भविष्य को सुरक्षित करने के लिए सरकार को त्वरित कदम उठाने चाहिए।

5379487