Logo
रायपुर के बीजेपी एकात्म परिसर स्थित कार्यालय में गुरुवार को जिला पंचायत सदस्य अन्नू तारक ने भाजपा की सदस्यता ग्रहण की। बीजेपी उपाध्यक्ष शिवरतन शर्मा ने गमछा पहनाकर उन्हें पार्टी की सदस्यता दिलवाई।

रायपुर। छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर के बीजेपी एकात्म परिसर स्थित कार्यालय में गुरुवार को जिला पंचायत क्षेत्र क्र.-09 के विर्वाचित सदस्य अन्नू तारक ने भाजपा की सदस्यता ग्रहण की। भाजपा के प्रदेश उपाध्यक्ष शिवरतन शर्मा ने भाजपा का गमछा पहनाकर श्री तारक को पार्टी की सदस्यता प्रदान की। इस मौके पर प्रदेश सरकार के मंत्री टंकराम वर्मां, विधायक त्रय अनुज शर्मा, इंद्रकुमार साहू, गुरु खुशवंत साबेब सहित बड़ी संख्या में पार्टी पदाधिकारी और कार्यकर्ता उपस्थित रहे।

भाजपा प्रदेश उपाध्यक्ष श्री शर्मा ने इस मौके पर श्री तारक का पार्टी में स्वागत करते हुए इसे पार्टी की रीति-नीति और प्रतिबद्धता की प्रामाणिकता पर एक और सशक्त हस्ताक्षर निरुपित किया। श्री शर्मा ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में केंद्र और मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय के नेतृत्व में प्रदेश की भाजपा सरकार सभी वर्ग के कल्याण और विकास के लिए कार्य कर रही है। इससे प्रदेश में विश्वाय का एक अभूतपूर्व वातावरण निर्मित हुआ है और यह सत्य स्थापित हुआ है कि भाजपा जो कहती है, वह करके दिखाती है। इस वजह से लोग लगातार भाजपा से जुड़ रहे हैं। भाजपा दुनिया की सबसे बड़ी विचारधारा और कार्यकर्ता आधारित पार्टी है जो सत्ता को साध्य नहीं, अपितु जन सेवा का साधन मानकर कार्य करती है। 

सीएम के नेतृत्व में छत्तीसगढ़ गढ़ रहा विकास के नए आयाम 

जिला पंचायत सदस्य श्री तारक ने कहा कि, प्रधानमंत्री मोदी के नेतृत्व में एक ओर जहां देश का मान बढ़ रहा है, वहीं मुख्यमंत्री श्री साय के सुशासन में छत्तीसगढ़ तेजी से विकास के नित-नए आयाम स्थापित कर रहा है। भाजपा से जुड़कर जनसेवा के अपने लक्ष्य को हासिल करने के लिए वह (श्री तारक) भाजपा में शामिल हो रहे हैं।

jindal steel jindal logo
5379487