रायपुर। राजधानी रायपुर में एक ओर जहां मारपीट, चोरी, चाकूबाजी, लूट जैसी वारदातें लगातार बढ़ रही हैं, वहीं दूसरी ओर पुलिस भी हिस्ट्रीशीटरों से लेकर पुराने चाकूबाज और गुंडे-बदमाशों में पुलिस का खौफ बना रहे, इसके लिए सभी आरोपियों को थाने बुलाकर उनकी परेड लेने के साथ ही अपराध नहीं करने की कड़ाई से समझाइश दे रही है। इसी कड़ी में बुधवार को सिविल लाइन थाने में शहर के अलग-अलग क्षेत्रों के लगभग 50 पुराने गुंडे- बदमाशों को बुलाकर उनकी परेड ली। इनमें हिस्ट्रीशीटर के साथ चाकूबाज भी शामिल थे।
रायपुर। पुलिस ने 50 से ज्यादा बदमाशों से कराया पुश-अप, आपराधिक गतिविधियों से दूर रहने दी समझाइश. @RaipurDistrict #Chhattisgarh @RaipurPoliceCG #criminals pic.twitter.com/sxZs38Rrq0
— Haribhoomi (@Haribhoomi95271) February 5, 2025
इन सभी आरोपियों को कान पकड़कर उठक- बैठक कराते हुए अपराध से तौबा कराया गया। इस दौरान आरोपियों से यह भी बुलवाया जा रहा है कि भविष्य में वे कभी अपराध या गलत काम नहीं करेंगे और एक अच्छे इंसान की तरह रहेंगे। नगरीय निकाय एवं त्रि-स्तरीय पंचायत चुनाव के मद्देनजर अपराधों की रोकथाम, अपराधियों पर नकेल कसने, सुरक्षा व शांति व्यवस्था स्थापित करने के लिए राजधानी में पुलिस द्वारा उप महानिरीक्षक एवं वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक डॉ. लाल उमेद सिंह के निर्देश पर पुराने आदतन अपराधी प्रवृत्ति एवं गुंडे-बदमाशों को थाने में बुलाया जा रहा है। थाने में बुलाने के बाद आरोपियों को कड़ाई से समझाइश दी जा रही है, ताकि दोबारा अपराध करने से पहले उनमें पुलिस का खौफ बना रहे। आचार संहिता के दौरान शहर में अब तक 3 सौ गुंडे-बदमाशों को थाने बुलाकर उन्हें समझाइश देकर छोड़ा गया है।
इसे भी पढ़ें ... ऑपरेशन साइबर शील्ड : सायबर पुलिस ने 13 ब्रोकरों को किया गिरफ्तार, अब तक 85 पकड़ाए
सोशल मीडिया में सक्रिय गुंडे-बदमाशों को बुलाया जा रहा थाने
इस अभियान के तहत सोशल मीडिया में भी सक्रिय रहने वाले गुंडे-बदमाशों को थाने में तलब किया जा रहा है। सोशल मीडिया में अब तक कई गुंडे-बदमाश डॉन, माफिया, गैंगस्टर सहित विभिन्न नामों से अपना आईडी बनाकर हाथ में चाकू, तलवार, एयर गन, पिस्टलनुमा लाइटर गन सहित अन्य हथियारों के साथ फोटो, विडियो व रील्स बनाकर अपलोड व पोस्ट कर वायरल कर रहे हैं। ऐसे गुंडे-बदमाशों को भी पुलिस अब थाने बुलाकर कड़ाई से समझाइश दे रही है।