Aishwarya Rai-Abhishek Bachchan: एक्टर अभिषेक बच्चन ने 5 फरवरी को अपना 49वां बर्थडे सेलिब्रेट किया था। उनके बर्थडे पर फैंस से लेकर तमाम सेलेब्स ने ढेर सारी बधाईयां दी थीं। वहीं अभिषेक के बर्थडे पर उनकी लेडी लव ने जमकर प्यार लुटाया है। अभिनेत्री ऐश्वर्या राय ने अपने हसबैंड अभिषेक के बर्थडे पर एक खास पोस्ट शेयर किया है जिसके साथ अभिषेक की खूबसूरत तस्वीर भी शेयर की।
इस पोस्ट के बाद ट्रोल करने वालों की बोलती बंद हो गई है। हालांकि अभिषेक-ऐश्वर्या के तलाक की रूमर्स पर पहले ही ब्रेक लग चुका था, लेकिन पति के लिए ऐश का बर्थडे पोस्ट उन ट्रोलर्स के लिए करारा जवाब है।
ये भी पढ़ें- 1976 की वो तस्वीर जब इंक्यूबेटर में थे नवजात अभिषेक: अमिताभ बच्चन ने बेटे के बर्थडे पर शेयर किया खास नोट
ऐश्वर्या ने अभिषेक को किया बर्थडे विश
5 फरवरी को अभिषेक बच्चन के बर्थडे पर ऐश्वर्या ने उनके बचपन की बेहद क्यूट फोटो शेयर की। फोटो के साथ ऐश ने उनपर ढेर सारा प्यार लुटाया है। अभिषेक बच्चन इस बचपन की तस्वीर में एक टॉय मोटर पर बैठे नजर आ रहे हैं।
ऐश ने कैप्शन में लिखा- 'हैप्पी बर्थडे, ये बर्थडे तुम्हारे जीवन में खुशियां, अच्छी सेहत और प्यार लेकर आए...और सिर्फ प्यार ही नहीं बल्कि ढेर सारा प्रकाश भी लेकर आए।' उनके पोस्ट पर कपल के फैंस जमकर प्यार लुटा रहे हैं। आपको बता दें, बीते कुछ समय से अभिषेक और ऐश्वर्या ने सोशल मीडिया पर एकसाथ अपनी कोई तस्वीर शेयर नहीं की है। वहीं तलाक की रूमर्स के बीच इस बात से भी हिंट मिल रही थी की दोनों के बीच अनबन है।
ये भी पढ़ें- अमिताभ बच्चन की 13 साल की पोती क्यों पहुंची कोर्ट?: आराध्या की शिकायत पर Google को नोटिस जारी
हालांकि आराध्या बच्चन के स्कूल फंक्शन में अभिषेक-ऐश को साथ देखा गया था। इसके अलावा कई अन्य मौकों पर भी कपल को साथ स्पॉट किया गया जिसके बाद उनके तलाक की अफवाहों पर ब्रेक लग गया था। बता दें, अभिषेक और ऐश्वर्या ने साल 2007 में शादी रचाई थी। दोनों ने 'गुरु', 'ढाई अक्षर प्रेम के', 'धूम', 'कुछ ना कहो' जैसी फिल्मों में साथ काम किया है।