रायपुर। रविवार को जब प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी रायपुर एयरपोर्ट पर उतरे तो स्वागत करने के लिए भाजपाइयों की लंबी लाइन लगी थी। सभी ने श्री मोदी का अपने-अपने अंदाज में अभिवादन किया, लेकिन सभी का ध्यान खींचा पूर्व मंत्री अजय चंद्राकर और दूसरे पूर्व मंत्री राजेश मूणत से पीएम मोदी जिस अंदाज में मिले, उस दृश्य ने।
उल्लेखनीय है कि, श्री चंद्राकर और श्री मूणत वर्तमान में सिर्फ विधायक हैं। ऐसा माना जाता है कि, दोनो को ही मंत्री पद की उम्मीद और इंतजार दोनो है। अब चूंकि वर्तमान में दोनो सिर्फ विधायक हैं, तो स्वाभाविक है स्वागत करने वालों में उनका नंबर काफी पीछे था। दोनो स्वागत के लिए लाइन में खड़े भी एक के बाद एक थे। पीएम मोदी भी संभवत: उनकी उम्मीद और वर्तमान स्थिति से वाकिफ तो होंगे ही, सो जब वे इन दोनो के पास पहुंचे तो खिलाखिलाकर हंसते हुए दिखे। उनके साथ श्री चंद्राकर और श्री मूणत भी उसी तरह खिलखिलाकर हंसते दिखे। बहरहाल उनके बीच क्या ऐसी बात हुई जिससे तीनों खिलखिला कर हंस पड़े यह तो हम नहीं कह सकते, लेकिन यह दृश्य सियासी गलियारों में चर्चा का विषय जरूर बन गई है।
चर्चाओं का एक और दौर शुरू
उल्लेखनीय है कि, डा. रमन सिंह की सरकार में मूणत और चंद्राकर दोनो काफी प्रभावशाली मंत्री रहे हैं। इस बार जब फिर से भाजपा की सरकार बनी तो उम्मीद किया जा रहा था कि फिर से इन दोनो को मंत्री बनाया जाएगा और सरकार में कद भी काफी ऊंचा होगा। लेकिन ऐसा हुआ नहीं। इसके बाद सियासी गलियारों में तरह-तरह की चर्चाओं का दौर शुरू हो गया। हालांकि मंत्रिमंडल में अभी भी दो पद खाली हैं, तो उम्मीद अभी बाकी है। तो पीएम मोदी के साथ खिलखिलाते हुए इस तस्वीर ने चर्चाओं के एक और दौर की शुरुआत कर दी है।