Logo
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी नागपुर से निकलकर दोपहर 2.30 बजे अपने विशेष विमान से रायपुर एयरपोर्ट पहुंचे। एयरपोर्ट से वे MI 17 हेलीकॉप्टर से मोहभट्ठा के लिए रवाना हो गए।

रायपुर। देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी नागपुर से निकलकर दोपहर 2.30 बजे अपने विशेष विमान से रायपुर एयरपोर्ट पहुंचे। जहां एयरपोर्ट पर सांसद विजय बघेल, सांसद बृजमोहन अग्रवाल स्वागत, मंत्री केदार कश्यप, विधायक राजेश मूणत, विधायक मोतीलाल साहू, विधायक खुशवंत साहेब और महापौर मिनल चौबे स्वागत के लिए पहुंचे। एयरपोर्ट से वे MI 17 हेलीकॉप्टर से मोहभट्ठा के लिए रवाना होंगे। 

सीएम साय बोले- आपके आह्वान पर जनता ने कांग्रेस सरकार को उखाड़ फेंका 

वहीं सीएम विष्णुदेव साय ने कहा ने कहा कि ऊर्जा, रेलवे, सड़क, आवास और शिक्षा के सेक्टर में 33 हजार 700 करोड़ की सौगात देंगे, जिससे विकास को तेज गति मिलेगी। छत्तीसगढ़ सौभाग्य शाली है। आपने छत्तीसगढ़ की जनता से आह्वान किया था कि उस समय की भ्रष्टाचारी कांग्रेस की सरकार को उखाड़ फेंकना है। जनता ने आपके आह्वान और आपकी गारंटी पर भरपूर भरोसा जताया। आपके विश्वास के कारण हम विधानसभा और लोकसभा चुनाव में ऐतिहासिक सफलता प्राप्त कर डबल इंजन की सरकार बना पाए। उन्होंने आगे कहा कि, प्रदेश में सरकार बनाने के बाद मोदी की गारंटी को पूरा करने का प्रयास सरकार में हुआ, इसलिए स्थानीय निकाय और त्रिस्तरीय पंचायती राज के चुनाव में जनता का भरपूर आशीर्वाद हमारी पार्टी को मिला। एकतरफा विजय हमें मिला।

यह छत्तीसगढ़ के इतिहास की सबसे बड़ी जनसभा- केंद्रीय मंत्री खट्टर 

जनसभा को संबोधित करते हुए केंद्रीय मंत्री मनोहर खट्टर ने कहा कि, ये छत्तीसगढ़ के इतिहास में सबसे बड़ी जनसभा है। 2047 तक देश विकसित राष्ट्र के रूप में जाना जाएगा। हम सब जानते हैं कि इस देश को दुनिया में विशेष स्थान प्राप्त कराने के लिए प्रधानमंत्री ने देश की जनता को आह्वान किया है। श्री खट्टर ने कहा कि, 2047 तक देश विकसित राष्ट्र के रूप में जाना जाए। उद्योग बढ़ेंगे तो रोजगार मिलेगा और उसके लिए ऊर्जा की जरूरत होगी। 22 प्रोजेक्ट ऐसे हैं जिनकी शुरुआत की जा रही है, जिसकी लागत 33 हजार 799 करोड़ की योजनाएं ऊर्जा विभाग से जुड़ी है। ये प्रदेश देश के विकास में अपनी भूमिका बनाने में सक्षम होगा।

राज्य को देंगे कई सौगात 

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी देश भर में बिजली क्षेत्र में सुधार के लिए प्रतिबद्ध हैं। इसके अनुरूप, सस्ती और विश्वसनीय बिजली उपलब्ध कराने और छत्तीसगढ़ को बिजली उत्पादन में आत्मनिर्भर बनाने के लिए कई कदम उठाए जाएंगे। वह बिलासपुर जिले में स्थित एनटीपीसी की सीपत सुपर थर्मल पावर परियोजना चरण- III (1x800एमडब्ल्यू) की आधारशिला रखेंगे, जिसकी लागत 9,790 करोड़ रुपये से अधिक है। यह पिट हेड परियोजना उच्च बिजली उत्पादन दक्षता के साथ अत्याधुनिक अल्ट्रा-सुपरक्रिटिकल तकनीक पर आधारित है। वह छत्तीसगढ़ राज्य विद्युत उत्पादन कंपनी लिमिटेड (सीएसपीजीसीएल) की 15,800 करोड़ रुपये से अधिक की लागत वाली पहली सुपर क्रिटिकल थर्मल पावर परियोजना (2X660एमडब्ल्यू) के कार्य की शुरुआत करेंगे। वह पश्चिमी क्षेत्र विस्तार योजना (डब्ल्यूआरईएस) के तहत 560 करोड़ रुपये से अधिक की लागत वाली पावरग्रिड की तीन विद्युत पारेषण परियोजनाओं को भी राष्ट्र को समर्पित करेंगे।

बीपीसीएल- सीजीडी परियोजना की रखेंगे आधारशिला 

भारत के शुद्ध-शून्य कार्बन उत्सर्जन लक्ष्यों, वायु प्रदूषण में कमी लाने और स्वच्छ ऊर्जा समाधान प्रदान करने के अनुरूप, प्रधानमंत्री कोरिया, सूरजपुर, बलरामपुर और सरगुजा जिलों में भारत पेट्रोलियम कॉर्पोरेशन लिमिटेड (बीपीसीएल) की सिटी गैस वितरण (सीजीडी) परियोजना की आधारशिला रखेंगे। इसमें 200 किलोमीटर से अधिक हाई प्रेशर पाइपलाइन और 800 किलोमीटर से अधिक एमडीपीई (मीडियम डेंसिटी पॉलीइथिलीन) पाइपलाइन और 1,285 करोड़ रुपये से अधिक की लागत वाली कई सीएनजी डिस्पेंसिंग आउटलेट शामिल हैं। 

एचपीसीएल- वीआरपीएल परियोजना की रखेंगे आधारशिला 

वह हिंदुस्तान पेट्रोलियम कॉर्पोरेशन लिमिटेड (एचपीसीएल) की 540 किलोमीटर लंबी विशाख-रायपुर पाइपलाइन (वीआरपीएल) परियोजना की भी आधारशिला रखेंगे, जिसकी लागत 2210 करोड़ रुपये से अधिक होगी। इस बहुउत्पाद (पेट्रोल, डीजल, केरोसिन) पाइपलाइन की क्षमता 3 मिलियन मीट्रिक टन प्रति वर्ष से अधिक होगी।

5379487