Logo
कांग्रेस प्रदेश प्रभारी सचिन पायलट राजधानी रायपुर पहुंच चुके हैं। वे राजीव भवन में कांग्रेस प्रत्याशियों की सूची पर मंत्रणा कर रहे हैं। बैठक में पूर्व सीएम भूपेश बघेल, पीसीसी चीफ दीपक बैज, नेता प्रतिपक्ष चरणदास महंत मौजूद है।

रायपुर। कांग्रेस प्रदेश प्रभारी सचिन पायलट राजधानी रायपुर पहुंचे। जहां उन्होंने प्रदेशवासियों को गणतंत्र दिवस की बधाई दी है। वे राजीव भवन में कांग्रेस नेताओं की बैठक ले रहे हैं। बैठक में पूर्व सीएम भूपेश बघेल, पीसीसी चीफ दीपक बैज, नेता प्रतिपक्ष चरणदास महंत मौजूद है। जहां कांग्रेस प्रत्याशियों की सूची पर मंत्रणा जारी है। 

प्रत्याशियों की सूची जारी होने पर उन्होंने कहा कि, प्रदेश में निकाय चुनाव होने वाले हैं. प्रत्याशियों के नाम पर चर्चा हो चुकी है और जल्द नामों घोषणा होगी। पहले के मुकाबले पार्टी का प्रदर्शन और बेहतर होगा। सभी कार्यकर्ता मिलजुल कर मेहनत करके पार्टी को जिताएंगे। कांग्रेस के 5 साल के कामकाज पर उन्होंने कहा कि, विपक्ष को अपनी 1 साल की उपलब्धियां और खामियों पर चर्चा करनी चाहिए। भले ही चयन प्रक्रिया में देरी हो रही है, लेकिन कांग्रेस का प्रदर्शन बहुत बेहतरीन होगा। बीजेपी के प्रत्याशियों की घोषणा पर श्री पायलट ने कहा कि, आज शाम को बैठक होनी है। चर्चा के बाद सबसे मजबूत प्रत्याशी के नाम की घोषणा की जाएगी। 

पारदर्शी चुनाव कराना आयोग की जिम्मेदारी 

इस बार चुनाव ईवीएम से होंगे, इस पर श्री पायलट ने कहा कि, चुनाव का तरीका कोई भी हो चुनाव में पारदर्शिता होनी चाहिए। सही तरीके से चुनाव हो इसकी जिम्मेदारी निर्वाचन आयोग की है। 

5379487