श्यामकिशोर शर्मा- राजिम। छत्तीसगढ़ के राजिम कल्प कुंभ मेले में भक्तिन माता भोग भंडारा का आयोजन किया गया। इस कार्यक्रम में कलेक्टर दीपक अग्रवाल, राजिम एसडीएम विशाल महाराणा, संयुक्त कलेक्टर आशीष गोलछा, श्रमजीवी पत्रकार संघ के जिलाध्यक्ष श्याम किशोर शर्मा, राजिम भक्तिन माता समिति के अध्यक्ष लाला साहू, धमतरी जिला साहू संघ के पूर्व अध्यक्ष लक्ष्मी नारायण साहू, पूर्व पार्षद नंदकिशोर शर्मा, ताराचंद मेघवानी, विकास तिवारी भोग भंडारा में सर्वप्रथम राजिम भक्तिन माता की पूजा-आरती कर भोग भंडारा में सेवा कार्य किए।
राजिम कुंभ मेला में साहू समाज राजिम भक्तिन माता समिति द्वारा आयोजित भोग भंडारा में रविवार को कलेक्टर दीपक अग्रवाल अपनी पूज्यनीय माता स्वर्गीय द्रौपदी देवी अग्रवाल के स्मृति में भोग भंडारा का आयोजन कराया। कलेक्टर श्री अग्रवाल हजारों भक्तों को अपने हाथों से भोजन प्रसाद बांटा एवं मिष्ठान के रूप में जलेबी भी परोसे। राजिम भक्तिन माता भोग भंडारा के सुचारू रूप से चल रहे व्यवस्था को देखते हुए कलेक्टर श्री अग्रवाल भाव विभोर हो गए और समिति के पदाधिकारियों को इस पुनीत कार्य के लिए अपनी शुभकामनाएं दी।
समिति के कई लोग रहे मौजूद
उन्होंने आगे कहा कि, इस पुनीत कार्य में सभी को सहयोग करने की आवश्यकता है। ताकि, इसका संदेश पूरे छत्तीसगढ़ में जाए और राजिम कल्प कुंभ मेला में आने वाले ज्यादा से ज्यादा श्रद्धालु भक्तों को भरपेट भोजन मिले। राजिम भक्तिन माता भोग भंडारा में प्रमुख रूप से समिति के उपाध्यक्ष होरीलाल साहू, नूतन साहू, महासचिव श्याम साहू, महामंत्री हेमलाल साहू, संगठन मंत्री बलराम साहू, ओंकार साहू, घनश्याम वंदना साहू, अमृतलाल साहू, राजेश साहू, मेघा भोग भंडारा के प्रभारी राजू साहू, तरुण साहू, विष्णु साहू, रामकुमार साहू, भोला साहू, पूर्व पार्षद नंदकिशोर शर्मा, रामानंद साहू, गोविंद कहार एवं समिति के पदाधिकारी उपस्थित थे। कलेक्टर दीपक अग्रवाल को अपने बीच पाकर लोग हर्षित एवं गर्व महसूस कर रहे थे। आज भोग भंडारा एवं मेले में कलेक्टर श्री अग्रवाल के नाम का ही चर्चा चलता रहा।
लोगों ने कलेक्टर का किया स्वागत
कलेक्टर दीपक अग्रवाल दोपहर को जैसे ही भोग भंडारा का शुभारंभ करने पहुंचे वैसे ही राजिम भक्तिन माता समिति के अध्यक्ष लाला साहू एवं समाज के लोगों ने कलेक्टर श्री अग्रवाल का तिलक वंदन कर पुष्पमाला पहनाकर स्वागत किया। कलेक्टर श्री अग्रवाल भगवान श्री राजीव लोचन एवं भक्तिन माता राजिम की पूजा अर्चना किया और भंडारे में पहुंचकर हजारों दर्शनार्थियों को अपने हाथों से भोजन प्रसादी परोसा। यह पहला मौका था जब कोई कलेक्टर इतने सरल, सहज रूप में पहुंचकर अपना हाथ बंटाया और भंडारे में लोगों के साथ भोजन प्रसादी लिया। उनके साथ राजिम एसडीएम विशाल महाराणा, संयुक्त कलेक्टर आशीष गोलछा भी थे।