Logo
छत्तीसगढ़ के गरियाबंद जिले में राजिम विधायक रोहित साहू अचानक आवासीय एकलव्य विद्यालय पहुंच गए। 

श्यामकिशोर शर्मा-राजिम। एकलव्य आदर्श आवासीय विद्यालय मैनपुर के नाम से गरियाबंद के पिपरछेड़ी (रसेला) में संचालित एकलव्य आदर्श आवासीय विद्यालय का राजिम विधानसभा क्षेत्र के विधायक रोहित साहू ने अचानक निरीक्षण किया। 

निरीक्षण के दौरान उन्होंने छात्रावास के प्रभारी प्राचार्य से वहाँ की व्यवस्थाओं के संबंध में जानकारी ली। अधीक्षक ने बताया कि 100 सीटर छात्रावास में अभी 240 बच्चे रह रहे हैं जिसके कारण से अव्यवस्थाओं का अंबार लगा हुआ है। इसके साथ ही पर्याप्त शौचालय एवं हैण्डपंप की आवश्यकताओं के संबंध में भी विधायक रोहित साहू ने जानकारी लेकर तत्काल कलेक्टर व संबंधित विभागीय अधिकारी को दो दिन के भीतर हैण्डपंप खुदाई करवाने तथा शौचालय की संख्या बढ़ाने के त्वरित निर्देश दिए।

1

विधायक को अपने बीच पाकर बच्चे हुए प्रसन्न

विधायक रोहित साहू के एकाएक निरीक्षण से एक ओर जहाँ प्रशासनिक अधिकारियों में हड़कंप की स्थिति निर्मित हुई, वहीं अध्ययनरत बच्चे काफ़ी उत्साहित नजर आए। विधायक ने वहाँ मिल रही सुविधाओं के बारे में वहाँ के छात्रों से भी जानकारी ली और सभी समस्याओं के निराकरण के लिए आश्वत किया। इस दौरान पूर्व सांसद चुन्नीलाल साहू, जिला पंचायत सदस्य चंद्रशेखर साहू, राजू साहू, ईश्वर वर्मा सहित कार्यकर्ता पालकगण उपस्थित रहे।

2

विधायक ने ली अधिकारियों की बैठक 

इस दौरान विधायक ने सभी अधिकारियों से बारी- बारी से विभाग की प्रगतिरत कार्यों की समीक्षा ली तथा सभी निर्माण कार्यों में तेजी लाने के निर्देश दिए। विधायक रोहित साहू ने विलंब हो रहे निर्माण कार्यों पर नाराजगी भी व्यक्त की तथा तय समयसीमा में सभी कार्यों को पूर्ण करने व कार्यों में गुणवत्ता का विशेष ध्यान रखने की बात अधिकारियों से की। इस दौरान एसडीएम, तहसीलदार तथा विभिन्न विभागों के अधिकारियों की उपस्थिति रही।

5379487