श्यामकिशोर शर्मा- राजिम। छत्तीसगढ़ के राजिम नगर पंचायत के नवनिर्वाचित अध्यक्ष महेश यादव और सभी 15 पार्षदों को निर्वाचन अधिकारी विशाल महाराणा ने शपथ दिलाया। मंच पर नवनिर्वाचित पार्षदो के अलावा राजिम विधायक रोहित साहू, पूर्व सांसद चंदुलाल साहू, पूर्व विधायक संतोष उपाध्याय, भाजपा के वरिष्ठ नेता भागवत हरित, जिला बीजेपी अध्यक्ष अनिल चंद्राकर, गरियाबंद जिला के चुनाव प्रभारी सुरेंद्र पाटनी एवं मंडल अध्यक्ष रिकेश साहू के अलावा फिंगेश्वर के जनपद उपाध्यक्ष सतीष यादव मौजूद थे।
इस अवसर पर उपस्थित जनसमुदाय को संबोधित करते हुए विधायक रोहित साहू ने कहा कि, इस शहर की जनता को ह्दय से धन्यवाद देना चाहूंगा कि राजिम नगर के विकास एवं भविष्य के लिए अपना निर्णय और आशीर्वाद दिया है। एक तरह से भारतीय जनता पार्टी के नगर पंचायत अध्यक्ष पद के प्रत्याशी महेश यादव को प्रचंड मतो से जीताकर इतिहास लिखा गया है। विधायक आगे श्री साहू ने कहा कि जिस तरह से आपने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की गारंटी और छत्तीसगढ़ के सीएम विष्णुदेव साय के सुशासन के ऊपर विश्वास करते हुए बीजेपी के अध्यक्ष प्रत्याशी महेश यादव को जीताया है। मै विश्वास दिलाना चाह रहा हूं कि, आपके विश्वास पर पूरे सौ फीसदी खरा उतरेंगे। एक- एक गली का विकास होगा सभी जरूरते पूरी होंगी। कभी कोई अड़चन नही आएगा। अध्यक्ष के साथ आपका विधायक भी हमेशा साथ खड़ा है। मै विश्वास दिला रहा हूं कि यहां के विकास में कोई कमी नही होगी। अभी तो शुरूआत है आगे इतिहास लिखा जाएगा। अध्यक्ष की ओर मुखातिर होते हुए कहा कि जितना मांगोगे उससे ज्यादा दूंगा।
विकास कार्यों में नहीं होगी कमी
मंच में मौजूद नगर पंचायत अध्यक्ष महेश यादव ने कहा कि अभी मांग रहा हूं और अंतिम तक आपसे मांगता रहूंगा और आप देते रहेंगे। राजिम के विकास में कोई कोताही नही बरती जाएगी। स्वागत भाषण के दौराण नवनिर्वाचित अध्यक्ष महेश यादव ने कहा कि विधायक रोहित साहू के कुशल नेतृत्व में परचम लहराया है। यहां की जनता को विश्वास दिलाता हूं कि विकास के कार्यो में कोई कमी नही होगी। उन्होने विधायक से कहा कि पंडित सुंदरलाल शर्मा चौक से हर तरफ सड़को का चौड़ीकरण बहुत जरूरी है। गौरवपथ का काम भी अतिआवश्यक है। इसके अलावा मै आपसे मांगते रहूंगा और आप देते रहेंगे।
शासन की योजनाओं का सही तरीका से होगा क्रियान्वयन
विशिष्ट अतिथि के रूप में मौजूद पूर्व सांसद चंदूलाल साहू ने कहा कि मुझे विश्वास है कि अध्यक्ष महेश यादव और सभी पार्षद साथ मिलकर पूरी ईमानदारी और सक्रियता के साथ काम करेंगे। बीच में बिचौलिए न आने पाए इस बात का ध्यान रखना होगा। कहा कि शासन की योजनाओं का सही तरीका से क्रियान्वयन हो। अधिकार के साथ-साथ कर्तव्य का भी पालन करे। साथ ही शहर की जनता से पूर्व सांसद चंदूलाल साहू ने निवेदन किया कि नालियो में झिल्ली व बॉटल तथा अन्य कचरे न डाले। पार्षदो से कहा कि शपथ का पालन अवश्य करे।
मोर राजिम की कल्पना को सब मिलकर साकार करें
इस अवसर पर पूर्व विधायक संतोष उपाध्याय ने नवनिर्वाचित अध्यक्ष महेश यादव एवं सभी पार्षदो से कहा कि मोर राजिम की कल्पना को सब मिलकर साकार करें। राजिम विकास की ओर अग्रसर है। राजिम सुंदर कै से बने इस पर हमें काम करना है। विकास के लिए पैसा लाने की जिम्मेदारी विधायक सहित हमलोगो की है।
ये नेता और कार्यकर्ता रहे मौजूद
कार्यक्रम में पार्षद पूर्णिमा चंद्राकर, तुषार कदम, जानकी पटेल, नरोत्तम ठाकुर, भारत यादव, अंजनी निषाद, बलराम यादव, आकाश राजपूत, सुरेश पटेल, टंकु सोनकर, अजय पटेल, सुमित्रा निराला, मंशाराम कुर्रे, कुलेश्वर साहू, रेखा साहू ने शपथ ग्रहण किया। इस दौरान प्रमुख रूप से उपस्थित रहने वालो में राजू साहू,किशोर साहू,लोकनाथ साहू,भाजपा की वरिष्ठ नेत्री सुश्री छाया राही, स्वर्णलता, लता सिन्हा, देवकी साहू, मधु नत्थानी, खुशी साहू, मनीषा शर्मा, केसरी तंबोली, ध्रुव शर्मा, देवेंद्र शर्मा, लाला साहू, श्रवण ठाकुर, शिवकुमार ठाकुर, गजेश्वर ठाकुर, भावेश ठाकुर, धर्मेंद्र शर्मा, लिलेश्वर यदु, लखनलाल सिन्हा, कमल सिन्हा, मनोज देवांगन, शरद पारकर, सोमनाथ पटेल, पुरन यादव, राधेश्याम सोनी, संजीव साहू, रामु साहू, ईश्वर साहू, मनीष हरित, प्रवीण पुष्पाकर, अरविंद गुप्ता, सुनील देवांगन, दिलीप पटेल, नंदन पटेल, भूपेंद्र यादव, जितेंद्र शर्मा, जगदीश यदु, नंदन पटेल, लेखा महोबिया सहित बड़ी संख्या में भाजपा कार्यकर्ता एवं शहरवासी मौजूद थे।