अक्षय साहू- राजनांदगांव। जिले में लव जिहाद का मामला सामने आया है, जिसे लेकर हिन्दू संगठनों ने कलेक्ट्रेट में जमकर बवाल किया। अलग-अलग संप्रदायों से ताल्लुक रखने वाले प्रेमी जोड़े की शादी को लेकर हंगामा हुआ। मामला सोमनी थाना क्षेत्र का है, जहां रियाज अंसारी नाम का युवक एक हिन्दू युवती को लेकर फरार हो गया। युवती के परिजनों का आरोप है कि फर्जी एफिडेविट के आधार पर कोर्ट मैरिज का आवेदन दिया गया है और युवती को बरगलाया जा रहा है। स्थिति नियंत्रित करने के लिए कलेक्ट्रेट परिसर में पुलिस बल तैनात किया गया है।
जानकारी के मुताबिक मामला सोमनी थाना क्षेत्र का है, जहां रियाज अंसारी नाम का युवक यादव समाज से ताल्लुक रखने वाली युवती को लेकर फरार हो गया। युवती से कानूनी रूप से विवाह करने के लिए जिला विवाह अधिकारी के न्यायालय में आवेदन दिया गया था। आज प्रेमी जोड़े को विवाह के प्रकरण पर सुनवाई के लिए उपस्थित होना था। इसे लेकर कोर्ट ने परिजनों को नोटिस दिया तब परिजनों को जानकारी हुई। युवती के परिजन पुलिस स्टेशन पहुंचे और कार्रवाई की मांग की।
राजनांदगांव जिले में एक मुस्लिम युवक और हिंदू युवती की शादी को लेकर जमकर बवाल हो गया। युवती के परिजनों ने कलेक्ट्रेट में जमकर हंगामा किया. @RajnandgaonDist #Chhattisgarh #loveJihad @rjnpolice pic.twitter.com/WmFVIfS1NA
— Haribhoomi (@Haribhoomi95271) March 28, 2025
कलेक्ट्रेट में हुआ हंगामा
इसके बाद युवती के परिजन हिन्दू संगठन के साथ विवाह के आवेदन की सुनवाई का विरोध करने कलेक्ट्रेट पहुंचे, जहां काफी हंगामा हुआ। हंगामा कर रही भीड़ को नियंत्रित करने के लिए सीएसपी पुष्पेन्द्र नायक और कोतवाली प्रभारी रामेन्द्र सिंह, बसंतपुर थाना क्षेत्र प्रभारी एमन साहू दल-बल के साथ कलेक्टोरेट पहुंचे।
युवती के परिजनों का आरोप, वह युवक की असलियत से वाकिफ नहीं
हिंदू संगठन का आरोप है कि] फर्जी एफिडेविट के आधार पर कोर्ट मैरिज का आवेदन दिया गया है। कोर्ट मैरिज के आवेदन में युवती का हस्ताक्षर नहीं है। इसे लेकर आवेदन पेश करने वाले के खिलाफ हिन्दू संगठन आक्रोशित दिखाए दिए। युवती के परिजनों का आरोप है कि युवक खानाबदोश जीवन व्यतीत करता है, हाल ही में ग्राम अंजोरा में रहने खाने के लिए बसा है। युवती उस युवक की असलियत से अनजान है।