CM Rekha Gupta: दिल्ली की मुख्यमंत्री रेखा गुप्ता ने बीती रात यानी 31 मार्च सोमवार को सड़क पर उतरकर रिंग रोड के पास चल रहे निर्माण कार्यों का निरीक्षण किया। बता दें कि बाहरी रिंग रोड पर समयपुर बादली सड़क का निर्माण किया जा रहा है। इसे लेकर सीएम रेखा गुप्ता ने अधिकारियों को जल्द काम पूरा करने का आदेश दिया है। सीएम ने यह दावा किया है कि बारिश से पहले सड़कों को गड्ढामुक्त कर दिया जाएगा।
प्रोजेक्ट पर 12.5 करोड़ रुपये खर्च होंगे- रेखा गुप्ता
दिल्ली में मुख्यमंत्री पद संभालने के बाद सीएम रेखा गुप्ता अपनी जिम्मेदरियों को लेकर एक्शन मोड में है। सीएम रेखा गुप्ता ने सड़क निर्माण का जायजा लिया। उनके काम करने के अंदाज से लोग काफी खुश हैं। रेखा गुप्ता ने रिंग रोड पर समयपुर बादली पुलिस स्टेशन के सामने सड़क को बनाने का काम चल रहा था, इसका निरीक्षण करने रेखा गुप्ता वहां पर मौजूद रही। इसके बाद उन्होंने मीडिया से बात करके अपना बयान दिया है।
सीएम रेखा गुप्ता ने मीडिया से बात करते हुए बताया कि सड़क को बनाने के इस प्रोजेक्ट पर 12.5 करोड़ रुपये खर्च किए जाएंगे। उन्होंने कहा कि इस रोड के दोनों तरफ डेंस बिटुमिन का काम किया जा रहा है। साथ ही मधुबन चौक से लेकर मुकरबा चौक तक दोनों तरफ दो लेयर से काम किया जा रहा है। इसके साथ ही रिंग रोड के मरम्मत का काम किया जा रहा है।
गड्ढो को भी हटाया जाएगा- रेखा गुप्ता
रेखा गुप्ता ने बताया कि रोड के गड्ढो को भी हटाया जाएगा। जिससे रोड समतल होगी और वहां ड्राइवर और आमजन को कोई भी दिक्कत नहीं होगी। इस रोड पर लोगों का आवागमन लगा रहता है। सीएम ने कहा कि इन सब कारणों को देखते हुए हम इस रोड को जल्द से जल्द शुरू करेंगे।
आज हम इस रोड पर चल रहे काम का उद्घाटन करने आए हैं।' सीएम ने बताया कि दिल्ली की जनता को मैं बधाई देना चाहती हूं कि अब वह गड्ढामुक्त रोड पर चल पाएंगे। इस प्रोजेक्ट को जल्द से जल्द पूरा कराना हमारा लक्ष्य होगा। इसके साथ बारिश से पहले हम रिंग रोड को पूरी तरह गड्ढा मुक्त कर देंगे।
Also Read: इस नवरात्रि माता के इन मंदिरों के करें दर्शन, भक्तों का लगता है तांता
दिल्ली की सड़कों पर अतिक्रमण-प्रवेश वर्मा
प्रवेश वर्मा ने कहा कि, 'दिल्ली की सड़कों पर ही अतिक्रमण है। वह सड़क निगम की हो या पीडब्ल्यूडी की हो। हर जगह के रेहड़ी-पटरी वालों ने कब्जा कर रखा है। इन सबको रोड से हटाने के लिए हम ये काम कर रहे हैं साथ में चेतावनी भी दी, जिस विभाग की सड़क है यदि वो शिकायत करता है तो जीतना जल्दी हो सके एक्शन लें सके, ऐसी व्यवस्था हम लोग कर रहे हैं।'
जिला प्रशासन, पुलिस यातायात सभी विभाग रहते हैं। अगर कोई भी लापरवाही होगी तो इसकी वीडियोग्राफी और फोटोग्राफी के साथ अधिकारियों को जवाब देना पड़ेगा। अगर इस इलाके में फिर से अतिक्रमण का मामला सामने आता है तो इसकी जिम्मेदारी अधिकारी की होगी।
Also Read: कालकाजी मंदिर के पास इन सड़कों पर आवागमन पर रोक, बाहर निकलने से पहले पढ़ें एडवाइजरी
केजरीवाल को झेलनी पड़ी थी परेशानी
बता दें कि सड़कों की स्थिति बदहाल रहने की वजह से केजरीवाल की खासी फजीहत हुई थी। केजरीवाल ने पिछले चुनाव में भी दावा किया था कि दिल्ली की सड़कों को सिंगापुर जैसी सड़कें बना देंगे, लेकिन गड्डे इतने ज्यादा थे कि लोग पूछने लगे थे कि केजरीवाल ने भले ही सड़कें नहीं बनाई, लेकिन सड़कों पर झीलें जरूर बना दी।
केजरीवाल को जब लगा कि लोग इस बात से खफा हैं, तो उन्होंने बाकायदा माफी मांगी थी कि वो यह काम पूरा नहीं सके, लेकिन अगली बार यह वादा भी अवश्य पूरा करेंगे। हालांकि जनता ने उनकी बात पर भरोसा नहीं किया और बहुमत से बीजेपी की सरकार बना दी। अब देखना होगा कि बीजेपी गड्डा मुक्त दिल्ली की वादा असलियत में पूरा करती है या नहीं।