नौशाद अहमद- सूरजपुर। त्रिस्तरीय चुनाव नामांकन के आखरी दिन भाजपा- कांग्रेस के साथ निर्दलीय जिला पंचायत सदस्य के उम्मीदवारों ने पूरी ताकत के साथ नामांकन भरा। इस दौरान मंत्री विधायक और पूर्व विधायक जिला अध्यक्ष सक्रिय नजर आए। जिला पंचायत की बात करें तो सूरजपुर में 15 जिला पंचायत है। जिसको लेकर दोनों ही पार्टियों के साथ निर्दलीयों ने ताकत का एहसास दिलाते हुए नामांकन फर्म भरा। 

जिला पंचायत के नामांकन की आखिरी दिन भाजपा अपने सभी प्रत्याशियों के साथ रैली निकालकर जिला पंचयात पहुंची। रैली में प्रदेश की महिला बाल विकास मंत्री रश्मि राजवाड़े, विधायक भूलन सिंह मरावी, पूर्व गृह मंत्री राम सेवक पैकरा के साथ भाजपा के बड़े लीडर मौजूद रहे। इनकी मौजूदगी में सभी ने एक साथ नामांकन भरा। 

हमारे सभी प्रत्याशी जीतकर आएंगे- लक्ष्मी रजवाड़े 

मंत्री लक्ष्मी रजवाड़े ने कहा कि, जिस तरह का माहौल है और जो जन सैलाब आया है। जिस तरह का माहौल लोग संसद और विधायक मिलता था, वैसा ही माहौल जिला पंचायत में भी देखने को मिल रहा है। हम निश्चित ही जिला पंचायत के सभी 15 सीट पर चुनाव जीतेंगे और सभी जनपद में भी हमारे अध्यक्ष बनेंगे। जिन्होंने पार्टी से अलग होकर नामांकन दाख़िल किया है, उनको मनाया जाएगा। 

कांग्रेस प्रत्याशी ने भी दमखम के साथ भरा नामांकन 

वहीं कांग्रेस ने भी ताकत दिखाते हुए रैली निकालकर जिला पंचायत सदस्य उम्मीदवारों का नामांकन दाखिल कराया। इस इस दौरान भटगांव और प्रेम नगर के पूर्व विधायक जिला अध्यक्ष का कांग्रेस पार्टी के बड़े एक साथ नजर आए। कांग्रेस के पूर्व मंत्री तुलेश्वर सिंह के पुत्र कांग्रेस के समर्थन से 15 नंबर से चुनाव लड़ रहे हैं। इस दौरान कांग्रेस की नेत्री और तुलेश्वर सिंह की पुत्री शशि सिंह ने कहा कि, मेरे भाई की राजनीति की शुरुआत है। मेरे पिताजी का आशीर्वाद और पिछले एक सालों से मेरा भाई मेहनत कर रहा है। इसको लेकर मैं बहुत स्पष्ट हूं और जिस तरह से मेरे पिताजी को वहां की जनता आशीर्वाद देती थी, वैसा ही आशिर्वाद हमें भी मिलेगा। मोनिका सिंह के होने पर उन्होंने कहा कि, मेरे भाई सतवंत और मोनिका सिंह दोनों को बधाई। दोनों ही राजनीति के क्षेत्र में बहुत आगे जाएंगे, दोनों को मेरी शुभकामनाएं।  

पिता की विरासत को संभालने का मिला मौका- कांग्रेस प्रत्याशी 

वही सतवंत सिंह ने कहा की पापा का विरासत संभालने का मौका मिल रहा है, पापा का नाम ही बहुत है। उनका आशीर्वाद और जनता का प्यार मुझे भरपूर मिल रहा है। मेरे लिए कोई चुनौती नहीं है, चुनाव लड़ना ही चुनौती है।

मुझे जनता का मिल रहा प्यार- निर्दलीय प्रत्याशी मोनिका सिंह 

वहीं निर्दलीय रूप में चुनाव लड़ रही मोनिका सिंह ने अपने भारी समर्थकों के साथ नामांकन दाखिल कर कर अपनी ताकत का एहसास दिलाया। मोनिका सिंह को भाजपा ने अपना समर्थन नहीं दिया है। मोनिका सिंह भरतपुर सोनहत की विधायक रेणुका सिंह की पुत्री हैं, जो क्षेत्र क्रमांक 15 से चुनावी मैदान में है। मोनिका सिंह ने कहा कि, जिस प्रकार से आम जनता का मुझे प्यार मिल रहा है, आशीर्वाद मिल रहा है और जिस तरह से लोग आज मेरे समर्थन में यहां पहुंचे हैं। हम निश्चित ही चुनाव जीतेंगे। पार्टी के समर्थन न मिलने पर कहा कि, पार्टी की जो बड़े बुजुर्ग और बड़े लीडर हैं, उनका आशीर्वाद मुझे प्राप्त है।